
मुंबई : मुंबई में 2008 में हुए भीषण आतंकी हमले (26/11) के प्रमुख आरोपियों में से एक, पाकिस्तानी मूल के कनाडाई नागरिक ताहव्वुर हुसैन राणा ) को अमेरिका से भारत प्रत्यर्पित कर दिया गया है। अमेरिका के लॉस एंजिलिस में भारतीय अधिकारियों ने उसे अपनी हिरासत में लिया अब उसकी स्थिति “8 अप्रैल 2025 से BOP की हिरासत में नहीं” बताई गई है। एक उच्चस्तरीय भारतीय टीम जिसमें राष्ट्रीय जांच एजेंसी और खुफिया एजेंसियों के अधिकारी शामिल थे, ने अमेरिका में सभी कानूनी प्रक्रियाएं पूरी कर राणा को अपने कब्जे में लिया।सूत्रों के अनुसार, टीम के दिल्ली लौटने से पहले NIA की डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल ने राणा के प्रत्यर्पण वारंट पर हस्ताक्षर किए। भारत पहुंचने के बाद राणा को कड़ी सुरक्षा में तिहाड़ जेल ले जाया जाएगा। वहां एक संयुक्त एजेंसी टीम जिसमें दो खुफिया एजेंसियों के अधिकारी, NIA के जांचकर्ता और अपराध विज्ञान में विशेषज्ञता रखने वाले मनोवैज्ञानिक शामिल हैं, उससे गहन पूछताछ करेगी। पूछताछ का फोकस पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस लश्कर-ए-तैयबा नेटवर्क और भारत में उसके संभावित सहयोगियों पर रहेगा।