जालंधर : भारतीय जनता पार्टी जिला जालंधर के अध्यक्ष रमन पब्बी ने जालंधर नगर निगम के मेयर और निगम प्रशासन को घेरते हुए कहा कि आज जालंधर महानगर की सफाई व्यवस्था और सड़कों का बुरा हाल हो चुका है जिसकी पूरी जिम्मेदारी मेयर एवं निगम प्रशासन की बनती है जिस पर नगर निगम की तरफ से कोई भी ध्यान नहीं दिया जा रहा उन्होंने ने बताया कि आज माई हीरां गेट की सड़क का बुरा हाल हुए 2 महीने हो चले हैं जोकि शहर का एक मुख्य केंद्र है उन्होंने कहा कि यह 20 मीटर सड़क को सुधारने में आज 2 महीने लग रहे हैं तो यह पूरे शहर को कब सुधारेंगे भाजपा जिलाध्यक्ष रमन पब्बी ने बताया कि पहले माई हीरां गेट की सड़क को पिछले 2 महीने में 3 बार उखाडा जा चुका है उन्होंने बताया कि निगम इस कदर फेल हो चुका है कि इस छोटे से टुकड़े को सुधारने में भी नगर निगम को इतना समय लग रहा है और अभी भी भगवान जाने कि इसका पूरी तरह सुधार कब होगा आज सफाई व्यवस्था इतना बुरा आलम हो चुका है कि जहां भी जाओ कूड़े के ढेर ही नजर आते हैं गलियों मोहल्लों में सीवरेज का पानी ओवरफ्लो होकर लोगों के घरों में घुस रहा है और आगे मानसून का सीजन भी आने वाला है जिसमें सीवरेज ओवरफ्लो की समस्या और बढ़ने के आसार हैं जबकि नगर निगम को इसकी तरफ पहले से ही ध्यान देना चाहिए और उन्होंने बताया कि स्कूलों में छुट्टियां होने के कारण आज बच्चे गलियों और पार्कों में जाने से भी डरते हैं क्योंकि आज गलियों और मोहल्लों में आवारा कुत्ते गैंग बनाकर घूम रहे हैं बच्चों का गलियों में बाहर निकलना मुश्किल हो चुका है छुट्टियां खत्म होने को आ रही हैंबच्चे तो क्या बड़ों का भी घर से बाहर निकलना दूभर हो चुका है कहीं बाहर निकले तो कहीं कोई आवारा कुत्ता ने काट ले आज शहर की पार्कों का भी बहुत बुरा हाल हो चुका है सफाई व्यवस्था का कोई नामोनिशान नहीं है झूले टूटे हुए हैं और पार्कों में इतनी लंबी लंबी घास उगी हुई है जिसके रखरखाव पर निगम प्रशासन कोई भी ध्यान नहीं दे रहा आज बच्चे खेलने के लिए जाए तो जाए कहां उधर कंपनी बाग में भी सफाई व्यवस्था का बुरा हाल है जो कि वह नगर निगम कि अपनी हद के अंदर है बाकी शहर के पार्कों को कब सुधरेगा निगम प्रशासन
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।