मैदानी क्षेत्रों में गर्मी ने तोड़ा 75 साल का रिकॉर्ड, पहाड़ो पर बादल फटने से तबाही

नई दिल्ली :पंजाब, उतर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली और मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। गर्मी से अबतक अलग अलग राज्यों  में 30 से ज़ादा लोग की मौत हो चुकी है।

गर्मी से कई जगह पर तापमान  45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच चुका है। आग उगलते सूर्य ने पिछले 75 साल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए पारे को 50 डिग्री के पार पहुंचा दिया मौसम विभाग के अनुसार पंजाब,हरयाणा,दिल्ली,चंडीगढ़,मध्यप्रदेश,उत्तरप्रदेश,अंदरप्रदेश व बिहार के कई हिस्सों में लू कहर कल तक जारी रहने की सम्भावना है।वहीं दूसरी और उत्तराखंड के चमोली में बदल फटने के बाद मलवे में दबने से एक की मौत हो गयी यहाँ पर अलर्ट जारी करदिया गया है।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।