मोहाली ब्लास्ट मामले में पंजाब डीजीपी वी.के भावरा ने बड़ा खुलासा किया है। प्रैस कांफ्रैंस करते हुए डी.जी.पी. ने बताया कि इस केस का मुख्यारोपी लखबीर सिंह लांदा जो तरनतारन का रहने वाला है। लांदा 207 में कनाडा में शिफ्ट हो गया था। इसके साथ 2 और आरोपी है, जिनमें निशान सिंह और चढ़त सिंह भी शामिल है। डी.जी.पी. ने बताया कि इस हमले के तार गैंगस्टर और आतंकियों से जुड़ है। इस हमले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि तीन लोगों की तालाश जारी है। मोहाली में हुए हमले को लेकर एसएसओसी टीम को बड़ी सफलता हासिल हुई है। स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (एसएसओसी) टीम ने जगदीप सिंह कंग नाम के व्यक्ति को दिल्‍ली से गिरफ्तार किया है। कंग को जिला अदालत में पेश किया गया, जहां से अदालत ने उसे नौ दिन के रिमांड पर भेज दिया है। बता दें कि पंजाब पुलिस के खुफिया मुख्यालय पर हुए हमले के मामले की जांच तेज हो गई है। जल्दी ही केस की सारीपरतें खुलने की उम्मीद है।

 

 

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।