नई दिल्ली  पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते दिल्ली-एनसीआर के लोगों को राहत मिली हुई है। पिछले रविवार से लगातार लू नहीं चल रही है। मंगलवार सुबह से गर्मी कम है, लेकिन उमस बढ़ गई है।भारतीय मौसम विज्ञान विभाग का पूर्वानुमान है कि मंगलवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।वरिष्ठ वैज्ञानिक आरके जेनामणि ने बताया कि दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश सहित भारत के अधिकांश हिस्सों में लू का दौर फिलहाल थम गया है। पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। इसी वजह से दिल्ली, लखनऊ और जयपुर में हवा के रुख में बदलाव को महसूस किया जा सकता है। अगले छह-सात दिन में पूर्व दिशा से चलने वालीइस बीच मौसमी उतार-चढ़ाव के बीच बुधवार और बृहस्पतिवार को दिल्ली में मौसम करवट ले सकता है। 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी, साथ ही हल्की बारिश भी हो सकती है। इससे गर्मी से राहत मिलने की संभावना है, जबकि पूरे सप्ताह तापमान भी 40 डिग्री के आसपास या इससे नीचे ही रहेगा। हवा भी तेज हो जाएगी, जिससे तापमान में वृद्धि नहीं होगी।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।