जालंधर

 

विधायक रमन अरोड़ा के स्थानीय कार्यालय में आम आदमी पार्टी के यूथ विंग की बैठक का आयोजन किया गया। विधायक रमन अरोड़ा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में राजविंदर कौर (स्टेट सेक्टरी पंजाब), डॉ अमित (जालंधर यूथ विंग प्रधान), सुभाष शर्मा (जालंधर जरनल सेक्टरी), गुरिंदर सिंह शेरगिल (वाइस प्रधान यूथ विंग पंजाब), लक्की अटवाल (जिला वाइस प्रधान), संदीप सिंह, हिम्मत सभ्रवाल ( जिला जरनल सेक्टरी यूथ विंग), गुरप्रीत सिंह जोहल एवँ युवा कार्यकर्त्ता काफी बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। इस अवसर पर विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि युवा पार्टी की रीढ़ की हड्डी है। युवाओं की सक्रियता और भागीदारी से ही पार्टी और अधिक मजबूत होगी। संगठन विस्तार की चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि पूरे सैंट्रल विधानसभा क्षेत्र में अधिक से अधिक युवाओं को पार्टी के साथ जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। राजविंदर कौर ने कहा कि पार्टी सुप्रीमो व दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल एवं पंजाब के मुख्यमंत्री स.भगवंत सिंह मान जी की कार्यशैली व नीतियों जन जन तक पहुचाने के लिए आम आदमी पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता उत्त्साहित है। डॉ अमित ने कहा कि जिस प्रकार दिल्ली में अच्छे स्वास्थ्य एवं शिक्षा के साथ युवाओं को रोजगार देने हेतु कार्य किया जा रहा है, ठीक उसी प्रकार पंजाब में भी पार्टी संकल्पित हैं। उन्होंने कहा कि युवा ही पार्टी को मजबूत बनाने का काम करते हैं। आम आदमी पार्टी युवा वर्ग के महत्व को जानती है। पार्टी ने सदैव युवाओं को पूरा मान-सम्मान देने का काम किया है। युवा वर्ग ने गत विधानसभा चुनाव में पार्टी का साथ दिया। अब आप सरकार भी युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए योजनाएं बना रही है। विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि आने वाले स्थानीय निकाय चुनाव में जालंधर से यूथ को अधिकतर सीटों पर उतारा जाएगा। यहां पर स्थानीय सरकार आम आदमी पार्टी की काबिज की जाएगी। और कहा कि निगम चुनाव में युवाओं के लिए 25 प्रतिशत सीटें रखने के लिए हाईकमान को जल्द ही एक प्रस्ताव भेजा जाएगा।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।