जांलधर : पीर बाबा रहमत शाह जी का 31वां वार्षिक मेला 13 जुलाई को मनाया जाएगा- कमलदेव जोशी पंजाब प्रधान
जांलधर पीर बाबा रहमत शाह जी का 31वां वार्षिक मेला बड़े श्रद्धा भाव तथा धूमधाम से 13 जुलाई 2019 दिन शनिवार को वर्कशॉप चौंक जालंधर में मनाया जा रहा है। इसकी जानकारी देते हुए संस्था के चेयरमैन कमलदेव जोशी ने बताया कि शनिवार 13 जुलाई को झंडे की रस्म सुबह 12:00 बजे होगी। लंगर भंडारा दोपहर 1:00 बजे से शुरू होकर रात भर चलेगा तथा महफिल ए कव्वाली शाम 6:00 बजे से शुरू होगी, जिसमें पंजाब के प्रसिद्ध कव्वाल भाग लेंगे। कमलदेव जोशी ने बताया कि इस मेले में बड़ी संख्या में लोग जालंधर ही नहीं बल्कि पूरे पंजाब से बड़ी श्रद्धा भावना से आकर माथा टेककर बाबा रहमत शाह जी का आशीर्वाद लेते हैं।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।