लुधियाना।  नैशनल हाईवे-1 जालंधर-लुधियाना पर सफर करना और मंहगा होगा। अथारिटी द्वारा 1 सितंबर से नए रेट लागू किए जा रहे हैं। 1 सितंबर से वाहन चालकों की जेब पर खासा बौझ बढ़ेगा।

उल्लेखनीय है कि साल 2009 से सिक्स लेन का प्रोजेक्ट शुरू हुआ था और आज 13 साल बाद भी इस सिक्स लेन का काम पूरा नहीं हो सका है, जिस कारण वाहन चालकों में रोष पाया जा रहा है।

बढ़े रेट बारे लाडोवाल टोल प्लाजा अधिकारियों का कहना कहा कि एन.एच.आई. के नियमों के मुताबिक ही हर साल 1 सितंबर को टोल रेट में वृद्धि की जा रही है।

लाडोवाल टोल प्लाजा -पहले कितने रेट अब कितने

कार/जीप के पहले 135 रुपए और अब 150 रुपए

LCV के पहले 235 और अब 265 रुपए

बस/ट्रक के पहले 465 और अब 525 रुपए

भारी वाहन के पहले 750 रुपए और अब 845 रुपए

महीना पास

कार/जीप का पहले 3885 और अब 4505

LCV का पहले 6975 और अब 7880 रुपए

बस/ट्रक के पहले 13955 और अब 15765 रुपए

भारी वाहन के पहले 22425 और अब 25335 रुपए

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।