आज जालंधर नगर निगम हाउस के चुने गए नव नियुक्त मेयर वनीत धीर सीनियर डिप्टी मेयर बलबीर सिंह ढिल्लो बिट्टू ओर डिप्टी मेयर मलकीत सिंह को बधाई दी ओर विधायक रमन अरोड़ा बताया कि अब जालंधर नगर निगम को अपना मेयर सीनियर डिप्टी मेयर ओर डिप्टी मेयर मिल गया है जिस के बाद अब जालंधर को विकास की नई राह मिलेगी और विकास की रफ्तार तेज होगी विधायक रमन अरोड़ा ने बताया कि तीनों नव नियुक्त मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर ओर डिप्टी मेयर सुजवान इमानदार और युवा जोश वाले व्यक्ति है और तीनों अपनी टीम के साथ जालंधर के विकास को बढ़ावा देगे और साथ मिल कर काम करेंगे इसके साथ विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि जालंधर ओर पंजाब के लोग आम आदमी पार्टी के कार्यों ओर अच्छी नीतियों से बेहद खुश है और हमें पूरा विश्वास है जालंधर नगर निगम के नए हाउस के साथ जालंधर वासियों की नजरों में खरे उतरेंगे ।।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।