
जालंधर : केंद्रीय से विधायक रमन अरोड़ा ने अपने हल्के में पड़ते सभी थाना प्रभारियों एसपी ओर ए सी पी के साथ जालंधर सर्कट हाउस में पंजाब सरकार की और से चल रही मुहिम युद्ध नशा विरुद्ध के तहत मीटिंग की जिस में विधायक रमन अरोड़ा ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेरे केंद्रीय हल्के में किसी भी नशा तस्करों को बक्शा नहीं जाएगा चाहे वो किसी के भी साथ संपर्क रखता हो । विधायक रमन अरोड़ा ने कहा सभी नशा तस्करों को मेरी सख्त चेतावनी या तो नशा तस्करी छोड़ो या पंजाब छोड़ो इसके साथ विधायक रमन अरोड़ा ने बताया मुख्य मंत्री पंजाब सरदार भगवंत सिंह मान जी के द्वारा पंजाब में चलाई जा रही युद्ध नशे विरुद्ध मुहिम बहुत कामयाब हो रही है जिस के तहत अभी तक पूरे पंजाब में कहीं ज्यादा तस्कर पकड़े जा चुके है । जिस से पंजाब वासी बेहद खुश हैं विधायक रमन अरोड़ा ने अपने हल्के के सभी निवासियों से अपील की अगर आप के आस पास कोई भी व्यक्ति नशा बेचता है या नशा करता है उसकी जानकारी हमें दे हम आपकी जानकारी गुप्त रखेगे । इस मौके पर विधायक रमन अरोड़ा सी. डिप्टी मेयर बलबीर सिंह ढिल्लो, एसपी हुंदल,ए सी पी निर्मल सिंह ,थाना प्रभारी,परमिंदर सिंह, ,हरदेव सिंह, गुरप्रीत सिंह, अनिल , नरेंद्र मोहन , सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।