जालन्धर :आज कल बेखौफ लुटेरों दिनदहाड़े वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही एक मामला वीरवार की रात को मकसूदां से सामने आया है, जहां लुटेरों ने बुजुर्ग दम्पत्ति को निशाना बनाया गया। मिली जानकारी के मुताबिक, गत देर रात करतारपुर में स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर से माता टेकर रिटायर्ड बैंक कर्मी अपनी पत्नी सहित अपने घर फ्रेंड्स कॉलोनी जा रहे थे।
इस दौरान रास्ते में बाइक सवारों ने लिद्दड़ा गांव के पास उन्हें लूटने की कोशिश की। बताया जा रहा है कि जब 2 अज्ञात मोटरसाइकिल लुटेरे ने उनका पर्स छीनने की कोशिश की तो दम्पत्ति जमीन पर गिर गया। इस दौरान रिटायर्ड बैंक कर्मी के सिर पर गंभीर चोट लगी और वहीं महिला के भी काफी चोटें लगी
इस दौरान मौके थाना मकसूदां पुलिस को सूचित किया गया, जिसके बाद दम्पत्ति को अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां इलाज दौरान आज सुबह व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान अशोक सेठी निवासी फ्रैंड्स कालोनी के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। मृतक अशोक सेठी के शव को सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए पहुंचा दिया गया है। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है। बताया जा रहा है