ऊना : ऊना जिला में एक युवक के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। युवक का कसूर बस इतना था कि उसने शराब पीने से इंकार किया था। वहीं मारपीट का शिकार हुए युवक की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाते हुए मुनीष कुमार निवासी गांव मनसोह डाकघर धमांदरी ने कहा कि बीते बुधवार को रात करीब 9.30 बजे उसे उसके दोस्त बबलू ने फोन करके कहा कि चौक पर आ जाओ। जब वह चौक पर पहुंचा तो वहां बबलू और लाडी नाम का युवक खड़ा था। बबलू ने उसे बोला कि आओ पैग लगाते हैं, जिस पर उसने मना कर दिया कि उसने शराब नहीं पीनी है। इतने में लाडी ने उसके साथ गाली-गलौच व मारपीट करनी शुरू कर दी, जिससे मुनीष को काफी चोटें आई हैं। एसपी राकेश सिंह ने बताया कि इस संबंध में बबलू (लखविन्द्र) व लाडी निवासी गांव मनसोह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।