
फगवाड़ा 29 अप्रैल (शिव कौड़ा) भारतीय जनता युवा मोर्चा फगवाड़ा सर्कल-1 की एक बैठक सर्कल प्रधान शिवम पाहवा की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्री सोम प्रकाश के आवास पर संपन्न हुई। इस बैठक में लोकसभा हलका होशियारपुर से भाजपा उम्मीदवार श्रीमति अनीता सोम प्रकाश व भाजपा के जिला महामंत्री राजीव पाहवा के अलावा भाजयुमो के जिला प्रधान सनी बैंस एवं जिला प्रभारी आशु अंबा विशेष रूप से मौजूद रहे। इस दौरान सर्कल प्रधान शिवम पाहवा ने अपनी कार्यकारिणी का ऐलान किया। जिसके अनुसार सिमरदीप सिंह व अमित कुमार सचदेवा को महासचिव, ईश्वर सुधीर, रोहित सिहरा, विजय कुमार, अभिषेक खोसला व मोहित गुप्ता को उप प्रधान जबकि विवेक ढींगरा, अभिषेक शर्मा और विश्वास शर्मा को सचिव का पदभार सौंपा गया। कार्यालय सचिव की जिम्मेदारी सुमित को दी गई। नवनियुक्त पदाधिकारियों ने प्रधान शिवम पाहवा सहित समूची भाजपा व भाजयुमो की वरिष्ठ लीडरशिप का आभार प्रकट कर कहा कि जो दायित्व उन्हें सौंपा गया है उसे पूरी निष्ठा के साथ निभायेंगे। बैठक में उपस्थित समूह भाजयुमो पदाधिकारियों ने श्रीमति अनीता सोम प्रकाश को विश्वास दिलाया कि वे होशियारपुर लोकसभा हलके से उनकी रिकार्ड जीत सुनिश्चित बनायेंगे। जिसके लिये जिला प्रधान सनी बैंस के नेतृत्व में जबरदस्त चुनाव प्रचार मुहिम शुरु की जायेगी। श्रीमति सोम प्रकाश ने सर्कल प्रधान शिवम पाहवा एवं उनकी समूची टीम को शुभाशीष दिया। इस अवसर पर भाजपा व भाजयुमो के अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।