लीना दत्ता कांग्रेसी छोर्ड हुई शिवसेना समाजवादी में शामिल

जालंधर : आज शिवसेना समाजवादी को उस समय और मजबूती मिली जब जरनैल सिंह युवा चेयरमैन पंजाब की अध्यक्षता में एक मीटिंग लायंस क्लब जालंधर में हुई जिसमें विशेष रूप में राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश भारद्वाज, राष्ट्रीय उपअध्यक्ष रजनीश नीटू,पंजाब चेयरमैन नरिंदर थापर उत्तर भारत प्रवक्ता सुभाष महाजन, उत्तर भारत प्रमुख अर्चना जैन, सीनियर पंजाब प्रधान विनय कपूर, दोआबा प्रधान मुनीश बाहरी, पंजाब सेक्रेटरी अश्वनी बंटी, सुनील ममदू पहुँचे
पार्टी को तब बल मिला ज़ब लीना दत्ता कांग्रेस छोर्ड कर शिवसेना समाजवादी में शामिल हुई पार्टी ने उन्हें बड़ी जिम्मेदार दी और पंजाब सेक्रेटरी बनाया वही लीना दत्ता ने कहा की मैं पार्टी हाई कमान का धन्यवाद करती हु और अपनी जिम्मेदारी अच्छे से निभाओगी इस मोके रजनीश गिल, जिला चेयरमैन सोनू निर्मल, रेनू और बाकि सेकड़ो शिव सैनिक शामिल थे

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।