
● विद्यालय प्रबंधन और प्रधानाचार्या श्रीमती प्रवीण सैली के कुशल मार्गदर्शन में विद्यालय की बैडमिंटन टीम के खिलाड़ियों ने ‘एमजीएन स्कूल,आदर्श नगर जालंधर’ में 26 जुलाई 2025 को ‘ज़ोनल बैडमिंटन टूर्नामेंट’ में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विद्यालय के प्रतिभाशाली छात्र निकुंज शर्मा, हितेन और अबीर शर्मा की टीम ने U-14 आयुवर्ग के अंतर्गत ‘जोनल बैडमिंटन टूर्नामेंट’ में भाग लेते हुए दूसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं फ़ियान आहूजा, प्रणव गुप्ता और आरुष की टीम ने U-17 आयुवर्ग के अंतर्गत खेलते हुए इसी टूर्नामेंट में तीसरा स्थान प्राप्त किया।
U-14 आयुवर्ग के अंतर्गत निकुंज शर्मा,अबीर शर्मा तथा U-17 आयुवर्ग के अंतर्गत आरुष ने अपने प्रदर्शन के आधार पर आगामी ‘ज़िला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता’ में भाग लेने की पात्रता प्राप्त की। प्रधानाचार्या श्रीमती प्रवीण सैली ने विद्यार्थियों को इस शानदार उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई दी। उन्होंने विद्यार्थियों के शानदार प्रदर्शन के लिए शारीरिक-शिक्षा विभाग के मार्गदर्शक शिक्षकों की भी सराहना की।
● डॉ. विदुर ज्योति,चेयरमैन ट्रस्ट, डॉ. सुविक्रम ज्योति, चेयरमैन कम मैनेजर, मैनेजिंग कमेटी; जनरल सैक्रेटरी ट्रस्ट, उपप्रधानाचार्या श्रीमती रमनदीप तथा सहायक उपप्रधानाचार्या श्रीमती ममता अरोड़ा ने भी विजेताओं को आगामी प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएँ दीं।