● विद्यालय प्रबंधन एवं प्रधानाचार्या श्रीमती प्रवीण सैली की अध्यक्षता में छठी से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए ‘अंतर्सदनीय पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता’ करवाई गई, जिसमें गतिविधि प्रभारी श्रीमती रंजू शर्मा के मार्गदर्शन में 23 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक लिया। सभी ने विषयानुरूप प्रेजेंटेशन तैयार
करके अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में श्रीमती पूजा शर्मा तथा डॉ श्री नितिन खन्ना (अस्सिस्टेंट प्रोफेसर,कंप्यूटर साइंस एंड एप्लिकेशनस विभाग, केएमवी) के निर्णयानुसार निखिल सूद (आठवीं ई) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रभसीरत कौर (आठवीं डी) ने दूसरा तथा आराध्या (छठी ए) ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। गुरजोत सिंह (सातवीं सी) को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
● प्रधानाचार्या श्रीमती प्रवीण सैली ने कहा कि अपनी बात को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करने के लिए प्रेजेंटेशन एक बहुत ही अच्छा विकल्प है। विजेताओं ने ‘पावरपॉइंट प्रोग्राम’ के माध्यम से प्रेजेंटेशन तैयार करके अपनी बात बहुत ही कम समय में प्रभावी तरीके से समझाई। उन्होंने विजेताओं को पदक व प्रमाणपत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया।
● डॉ. विदुर ज्योति (चेयरमैन ट्रस्ट),
डॉ. सुविक्रम ज्योति(चेयरपर्सन कम मैनेजर,मैनेजिंग कमेटी;जनरल सैक्रेटरी,ट्रस्ट),श्रीमती रमनदीप (उप-प्रधानाचार्या) तथा श्रीमती ममता अरोड़ा (सहायक उप-प्रधानाचार्या) ने विजेता विद्यार्थियों की प्रशंसा करते हुए
बधाई दी।