● प्रधानाचार्या श्रीमती प्रवीण सैली की प्रेरणा से विद्यालय की सर्वश्रेष्ठ प्रथाओं में से से एक प्रथा विद्यार्थियों के जन्मदिन पर पुस्तकें अथवा पौधे भेंट करना है। इस प्रथा के माध्यम से विद्यार्थियों में पठन-कौशल को प्रोत्साहित किया जाता है। पर्यावरण के संरक्षण के उद्देश्य से विद्यार्थियों को पौधरोपण करने के लिए भी जागरूक किया जाता है। इसका अनुपालन करते हुए विद्यार्थी अपने जन्मदिन पर चॉकलेट, मिठाई इत्यादि बाँटने की बजाय विद्यालय में पुस्तकें अथवा पौधे भेंट करते हैं, जिसका संज्ञान लेते हुए डॉ. सुविक्रम ज्योति (चेयरपर्सन कम मैनेजर, मैनेजिंग कमेटी;जनरल सैक्रेटरी,ट्रस्ट) तथा श्रीमती सुमन ज्योति (मेंबर ऑफ मैनेजिंग कमेटी, ट्रस्टी) ने इन विद्यार्थियों से मिलकर उनकी भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में लोगों में पुस्तकें पढ़ने में रुचि नहीं रही। पठन कौशल के प्रति जागरूकता पैदा करने तथा आसपास के वातावरण के संरक्षण करने में ऐसे प्रयास महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। डॉ. विदुर ज्योति (चेयरमैन ट्रस्ट),श्रीमती रमनदीप (उप-प्रधानाचार्या) तथा श्रीमती ममता अरोड़ा (सहायक उप-प्रधानाचार्या) ने भी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें शुभकामनाएँ
दीं।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।