● विद्यालय प्रबंधन एवं प्रधानाचार्या श्रीमती प्रवीण सैली के दिशानिर्देश में ‘आर्द्रभूमि (वेटलैंड्स) के संरक्षण के लिए छात्रों के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया जिसके अंतर्गत विद्यालय में गत दिनों विभिन्न गतिविधियाँ करवाई गईं। भारत सरकार के ‘पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय’ के ‘वेटलैंड्स डिवीजन’ द्वारा ‘‘आर्द्रभूमि बचाओ अभियान’ के तहत विज्ञान-विभाग के अध्यापकों तथा गतिविधि प्रभारी श्रीमती भावना सभ्रवाल के मार्गदर्शन में विभिन्न गतिविधियाँ करवाई गईं। इन गतिविधियों के क्रम में छठी से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने वेटलैंड्स की सुरक्षा तथा उनके संरक्षण के लिए प्रतिज्ञा ली। इसी थीम पर आधारित सातवीं और आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने ‘नारा-लेखन’ तथा ‘पोस्टर मेकिंग’ गतिविधि में भाग लिया तथा इनके माध्यम से सहपाठियों के हृदय में आर्द्रभूमि के संरक्षण को जागृत करने का प्रयास किया।
श्रीमती संदीप सैनी ने संभाषण के द्वारा विद्यार्थियों को आर्द्रभूमि के महत्त्व के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ये जलवायु परिवर्तन से लड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। उन्होंने समझाया कि बाढ़ और सूखे को रोकने में मदद करने वाली भूमि को बचाने के लिए विद्यार्थी किस प्रकार अपनी भूमिका निभा सकते सकते हैं। हिताक्षी शर्मा (आठवीं सी) ने ‘भविष्य के लिए आर्द्रभूमि का संरक्षण’ विषय पर आधारित अपनी स्वरचित कविता के माध्यम से ‘हरिके पत्तन’ की अपनी यात्रा तथा उसकी सुंदरता के बारे में अपने अनुभव साँझा किए।
● प्रधानाचार्या श्रीमती प्रवीण सैली ने विद्यार्थियों को संबोधित किया और उन्हें बताया कि आर्द्रभूमि हमारी विरासत हैं और हमें उन्हें बनाए रखने के लिए तत्काल कार्य करने चाहिए।
● डॉ. विदुर ज्योति (चेयरमैन ट्रस्ट),डॉ. सुविक्रम ज्योति(चेयरपर्सन कम मैनेजर, मैनेजिंग कमेटी;जनरल सैक्रेटरी,ट्रस्ट), श्रीमती रमनदीप (उप-प्रधानाचार्या) तथा श्रीमती ममता अरोड़ा (सहायक उप-प्रधानाचार्या) ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विद्यार्थियों,मार्गदर्शक अध्यापकों के प्रयासों की सराहना की
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।