जालंधर : शिव सेना बाल ठाकरे के जिला प्रमुख सुभाष गोरिया और उनके भाई शिव सेना के ज़िला यूथ प्रमुख बलवीर गोरिया राजनीतिक तौर पर आज कल अलग दिख रहे है लोगो का कहना है कि 15 दिसंबर को भगवान मेघ ऋषि महाराज जी के प्रकाश उत्सव पर निकाली गई शोभायात्रा में बलवीर गोरिया और उनके दामाद विजय मिंटू , अमित जट शोभायात्रा में नही दिखे । लोग बताते है कि बलवीर गोरिया और सुभाष गोरिया की राजनीतिक तौर पर आज कल नही बन रही । दोनो भाई आज कल अलग अलग चल रहे है । और वेस्ट हल्के में यह भी चर्चा है कि सुभाष गोरिया विधायक सुशील रिंकू के साथ चल रहा है परंतु शिव सेना बाल ठाकरे और कांग्रेस का गठबंधन होने के कारण अब दोनों पार्टियां एक दूसरे के साथ मिलकर चल रही है । सुभाष गोरिया के पास ज़िले का पद होने के कारण वो पार्टी की मर्यादा में रह कर पार्टी हित के लिए काम कर रहे है परंतु कुछ राजनीतिक लोग इसका फायदा लेने के लिए दोनों भाईयों में दरार डालकर राजनीतिक फायदा लेने के चक्कर मे है । जानकर बताते है कि इनका चाचा ओम प्रकाश भगत विधायक सुशील कुमार रिंकू का ऑफिस इंचार्ज है और सुभाष गोरिया की अपने चाचे के साथ राजनीति को छोड़ परिवारिक तौर पर बहुत बनती है जिसे राजनीतिक लोग सहन नही कर पा रहे और दोनों भाइयों के बीच दरार डालने की पूरी राजनीतिक साज़िश चला रहे है । इस सबंध में शिव सेना के जिला प्रमुख सुभाष गोरिया से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि बलवीर गोरिया मेरा छोटा भाई है हमारे बीच ऐसा कुछ भी नही है कुछ लोग ऐसे ही अफवाएं उड़ा रहे है ।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।