जालंधर : आज शिव सेना समाजवादी ने पंजाब चेयरमैन नरेंद्र थापर की अगुवाई में युवा प्रभारी पंजाब सुनील कुमार (बंटी) , युवा चेयरमैन पंजाब जरनैल सिंह , युवा जिला प्रधान सुनील अहीर , सेक्टरी पंजाब अश्वनी बंटी वा समूह शिव सैनिकों को साथ लेकर किया सिविल सर्जन जालंधर दफ्तर  के बाहर किया धरना प्रदर्शन। शिव सेना समाजवादी के पंजाब चेयरमैन नरेंदर थापर वा युवा प्रभारी पंजाब सुनील कुमार (बंटी) ने कहा कि शिव सेना समाजवादी कई सालो से  त्योहारों के सीजन में सिविल सर्जन जालंधर को माग पत्र दिया जाता है और बताया जाता है कि

त्योहारों में मिठाई विक्रेता केमिकल  मिठाईया  बना कर बेचते है और लोगो की सेहत से खिलवाड़ करते है शिव सेना समाजवादी ने सिविल सर्जन जालंधर को 1-10-2019 को मिलावटी वा केमिकल दोयारा मिठाई बनने वालो के खिलाफ माग पत्र दिया था लेकिन सिविल सर्जन जालंधर गुरविंदर कौर चावला की तरफ से कोई भी करवाई नहीं की गई । जिसके बाद शिव सेना समाजवादी ने 16-10-2019 को सिविल सर्जन  जालंधर के खिलाफ प्रैस कॉन्फ्रेंस  की और  प्रैस कॉन्फ्रेंस में शिव सेना समाजवादी ने सिविल सर्जन को  चेतावनी दी थी अगर जल्द करवाई नहीं की गई तो सिविल सर्जन जालंधर  घेराव होगा लेकिन सिविल सर्जन जालंधर कुंभकरण की नीद सौ  रहा है और मोहल्ले की छोटी छोटी दुकानों पर करवाई करते  है और जालंधर में जो बड़े मिठाई विक्रेता है उनपर कोई भी करवाई नहीं की जाती और उनसे मोटे पैसे लेकर अपनी आखें बंद कर लेते है जिसके विरोध में आज मिति 22-10-2019 को शिव सेना समाजवादी ने सिविल सर्जन जालंधर के दफ्तर के बाहर किया धरना प्रदर्शन और मागपत्र चिपकाया सिविल सर्जन दफ्तर के दरवाज़े पर सिविल सर्जन जालंधर शिव सेना समाजवादी के डर से दफ्तर छोड़ भागी और बुधवार शिव सेना समाजवादी फूकेगी सिविल सर्जन जालंधर का पुतला सिविल सर्जन दफ्तर के बाहर!  इस मौके जिला वाइस प्रधान राकेश शर्मा , युवा जिला वाइस चेयरमैन सोनू निर्मल , युवा जिला वाइस प्रधान रॉबिन गिल , वाइस प्रधान विजय कनोजिया , जिला चेयरपर्सन रीनू मैडम , जिला वाइस प्रधान मैडम बाला , मोफिं डोगरा , नरेश डोगरा , विजय डोगरा , विकी डोगरा , सैनी धरने में शामिल  आदि थे

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।