जालंधर :-20 सितंबर से श्री राधा कुंज बिहारी सेवा समिति की ओर से साई दास स्कूल, पटेल चौक, जालंधर की ग्राउंड में 25 सितंबर तक चलने वाली श्रीमद् भागवत कथा के दूसरे दिन की शुरुआत I ठाकुर जी की आरती के साथ हुआ I
पूज्य श्री इंद्रेश जी महाराज ने अध्यात्म पर चर्चा की और भागवत के महात्म को आगे बढ़ते हुए कहा कि श्री कृष्ण कहते हैं कि वह बैकुंठ और योगियो के मन के नहीं, भक्ति मार्ग पर चलने वाले भक्तों के हृदय में वास करते हैं I मानव में इतना सामर्थ्य नहीं कि वह भागवत कथा का श्रवण कर सके, यह प्रभु कृपा ही होती है की भागवत श्रवण करने का अवसर मिलता है I
उन्होंने कहा कि यह हर्ष का विषय है कि युवा पीढ़ी अध्यात्म और भक्ति मार्ग पर अग्रसर है, परंतु इस मार्ग पर निरंतर चलने चलते रहना ही महत्वपूर्ण है I यानी युवा पीढ़ी इसका अनुसरण करते हुए धर्मपथ पर आगे बढ़ते रहे I
समुद्र मंथन में शंख और गाय जैसे रतन की सेवा दी गई और यही गौ सेवा और नित्य शंख का वादन मानव का परम धर्म है I उन्होंने कहा कि ठाकुर जी की प्रिय वस्तुओं से प्रेम करना ठाकुर जी से प्रेम करने के समान ही है, अगर हम उनसे प्रेम करेंगे तो हमें ठाकुर जी से प्रेम करने से ज्यादा ठाकुर जी हमें प्रेम करने लगेंगे I उन्होंने भागवत महात्म को आगे बढ़ते हुए गोकर्ण की भक्ति और अध्यात्म एवं धुंधकारी की दुष्टता का वर्णन किया और बताया कि कैसे धुंधकारी का एक प्रेत योनी से उसका उद्धार हुआ I जिसने कभी भजन नहीं किया, कभी कथा नहीं सुनी वह मृत्यु के बाद प्रेत योनि में परिवर्तित हो जाता है I
उन्होंने “भजन बिना नर मरघट के भूत” भजन गाकर विस्तार से इसका वर्णन किया I उन्होंने कहां की सच्ची भक्ति के लिए आडंबर नहीं करना चाहिए, बल्कि वास्तविक भक्ति ही प्रभु को पाने का सदमार्ग हैI किसी वैष्णव को भागवत कथा के साथ जोड़ना भी महान पुण्य का कार्य है I
उन्होंने कहा कि श्री कृष्ण प्राप्ति का मुख्य साधन श्रीमद् भागवत कथा ही है I उन्होंने श्री कृष्ण की लीलाओं का वर्णन किया I कथा के दौरान बहुत ही मधुर भजन भजन गाकर भक्तों को झूमने पर विवश कर दिया I
कथा के दौरान मुख्य यजमान संजीव वर्मा, नीलम वर्मा, अभिषेक वर्मा, निश्चय वर्मा और मेजर अरोड़ा, गौरव भल्ला, विशाल चौधरी, ईशु महेंद्र, ,गौरव त्याल, राहुल महेंद्रु , अशोक सहदेव, कृष्ण गोपाल बेदी , पवन वारने,पार्थ सारथी, मनी कनौजिया ,राकेश ठाकुर ,रोहित वाधवा , अमित, वर्मा एडवोकेट रवीश मल्होत्रा ,एडवोकेट, कमलजीत मल्होत्रा, संजय आनंद,मनजीत वर्मा, हर्ष शर्मा , मौजूद थे l

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।