जालंधर: सुबह संकीर्तन का शुभारंभ केवल कृष्ण, राजेश शर्मा, मिंटू कश्यप, कपिल शर्मा, मनोज कौशल और करतार सिंह द्वारा गुरु वंदना, वैष्णव वंदना और पंचतत्व द्वारा किया गया।मन राधा दामोदर बोल, मन राधा दामोदर बोल, भज गोविंदा भज गोविंदा गोविंदा नाम रे, राधे राधे गोविंद गोविंद राधे व हरे कृष्ण महामंत्र संकीर्तन में भक्तों ने खूब नृत्य संकीर्तन किया ।20 अक्टूबर को प्रभातफेरी सत्यव्रत गुप्ता, सूर्य विहार, नजदीक DAV कॉलेज, 21 अक्टूबर को के एल मनचंदा, 57 दुर्गा कोलोनी नजदीक HMV कॉलेज, 22 अक्टूबर को साईं दास शर्मा 118 गुलमोहर कॉलोनी से आरंभ होगी।प्रभात फेरी में टी एल गुप्ता, ओम भंडारी, राजीव ढींगरा, वंश बुद्धिराजा, विजय सागड, प्रेम चोपड़ा, करणवीर शर्मा, हेमंत थापर, ललित अरोड़ा, ललित कृष्ण गुप्ता, रिंकू गुप्ता, गौर हरी गुप्ता, रामदेव वर्मा, योगेश पासी, अकाश मल्होत्रा, संजीव खन्ना, निशु गुप्ता, गुरवरिंदर, प्रेम चोपड़ा, चेतन दास, शशि भूषण, रजिंदर लूथरा, संदीप जिंदल, वैभव, नीरज कोहली, गौर, यांकिल कोहली, व अन्य शामिल हुए ।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।