श्री चैतन्य महाप्रभु राधा माधव मंदिर(श्री चैतन्य गौड़ीय मठ) द्वारा निकली जा रही प्रभात फेरिया की श्रृंखला में पांचवी प्रभात फेरी श्री नरेंद्र वीज जी के निवास स्थान बीएसएफ कॉलोनी, नजदीक एचएमवी कॉलेज से निकाली गई।
संकीर्तन का शुभारंभ पुजारी दिनार्थी प्रभु, रेवती रमन गुप्ता, पुजारी श्रीनिवास, मिंटू कश्यप, मनोज कौशल सुरेश कुमार और करतार सिंह द्वारा गुरु वंदना, वैष्णव वंदना और पंचतत्व द्वारा किया गया।
बीएसएफ कॉलोनी की गलियों में हरिराम संकीर्तन करते हुए भक्तों ने प्रवीण शर्मा , वनीत जोशी , सतीश मित्तल, विवेक शर्मा , तिलक राज कोहली, डॉक्टर निशांत गुप्ता, मास्टर सतपाल , विजय कुमार गुप्ता, हरीश जेठी, श्रीमती नरेश शर्मा, सुमित गोयल, अमित गोयल, पुनीत सूद, अनिल जैन के आवास पर फेरी लागाई तथा सभी ने पुष्प वर्षा कर प्रभावित फेरी का भव्य स्वागत किया।
केवल कृष्ण जी ने कहा कि कलयुग में श्री हरि नाम संकीर्तन ही जीवों के उद्धार के लिए ही एकमात्र सहारा है। हरिनाम के छोड़ कर इस कलयुग जीवों की ओर कोई गति नहीं है।
प्रभात फेरी में *ब्रज के नंदलाला राधा जी के सांवरिया, राधे राधे गोविंद गोविंद राधे, जय जय राधा रमण हरि बोल व हरे कृष्ण महामंत्र संकीर्तन में सभी भाव विभोर होकर नृत्य करते हुए चल रहे थे।*
प्रभात फेरी में राजेश जैन, रोहित सूद, दीपक बंसल, राकेश कोछड़, हरशुल, सुजाता धीर, नेहा, पवन बेदी , संदीप बेदी, मनोज बेदी, पुनीत। बेदी, विकास मलिक , कानन, कंगना, वंशिका, टी एल गुप्ता , अजय अग्रवाल, राजेंद्र लूथरा, राजीव ढींगरा, राकेश चोपड़ा, विकास ठुकराल, नवल, अजय अरोड़ा, संजय पांडे, दीपक शर्मा, राजेश खन्ना, वैभव शर्मा, लवलीन, चेतन दास, शशि भूषण, संदीप चोपड़ा, पुनीत चोपड़ा, करतार सिंह, हेमंत थापर, दीपक चोपड़ा, मनीष वर्मा, निशु गुप्ता लक्की, दिनेश शर्मा, निशु गुप्ता, जगन्नाथ शर्मा, ललित अरोड़ा, घनश्याम राय, विजय, राजीव सग्गड, गोपाल अग्रवाल, गणेश अरोड़ा गोपाल कृष्ण अरोड़ा केशव वासन, राजेंद्र लूथरा, राजन गुप्ता, ओम भंडारी, गुरविंदर, विजय मक्कड़, ललित अग्रवाल, रामदेव वर्मा व अन्य शामिल हुए ।