श्री चैतन्य महाप्रभु श्री राधा माधव मंदिर प्रताप बाग में 63वे वार्षिक श्री हरिनाम संकीर्तन सम्मेलन के चौथे अथवा अंतिम दिन की रात्रि की सभा की अध्यक्षता अखिल भारतीय श्री चैतन्य गौड़ीय मठ के वर्तमान आचार्य त्रिदंडी स्वामी श्रीमद् भक्ति विचार विष्णु महाराज जी ने की । हरि नाम संकीर्तन का शुभारंभ बहुत ही मधुर भजनों द्वारा किया गया। *मेरा कोई ना सहारा बिन तेरे नंदलाल सांवरिया मेरे, हरि का भजन करो प्यारे उमरिया बीती जाए, जय माधव मदन मुरारी जय केशव कली मल्हारी*

 

त्रिदंडी स्वामी भक्ति शोध जितेंद्रिय महाराज ने कहा कि चैतन्य महाप्रभु की शिक्षा की विशेषता यह है कि अगर आप किसी को कुछ ज्ञान देनाचाहते हैं, तो पहले उस शिक्षा को अपने ऊपर implement करना होगा। अगर आपका आचरण शुद्ध होगा तो आप की दी हुई शिक्षा लेने वाला व्यक्ति शत प्रतिशत उसे ग्रहण करेगा।

 

त्रिदंडी स्वामी श्रीमद् भक्ति विचार विष्णु महाराज जी ने कहा भक्ति विनोद ठाकुर जी ने श्री चैतन्य गौड़ीय मठ की भजन गीत में शरणागत की ऊपर ५२ भजन लिखे हैं। अगर कोई शरणागत भक्त कुछ भेंट करता है तो उसे भगवान अवश्य ही स्वीकार कर लेते हैं।

 

त्रिदंडी स्वामी श्रीमद् भक्ति नारायण महाराज जी ने कहा की भगवान की कृपा से ही भगवान को प्राप्त किया जा सकता है। व्यक्ति पाप करता ही क्यों है। उत्तर में उन्होंने कहा सभी पापों का कारण मनुष्य की कामना वासना है। जो व्यक्ति मन को अपने वश में कर लेता है अथवा जो व्यक्ति निश कपट होकर भगवान कृष्ण की भक्ति करता है, उसे कृष्ण अवश्य ही प्राप्त होते हैं। इसलिए जीव को निष्कपट होकर भगवान को पुकारना चाहिए और वैश्णवों द्वारा रचित कीर्तन करना चाहिए।

 

मंदिर के महासचिव राजेश शर्मा ने 63वे हरि नाम संकीर्तन सम्मेलन की अंतिम रात्रि की सभा में कहा कि संत चलते फिरते तीर्थ के समान होते हैं संतो का अपना कोई स्वार्थ नहीं होता वह तो हमारे कष्टों को, दुखों को दूर करने के लिए हमारे पास आते हैं। राजेश जी ने बताया कि मंदिर की तरफ से 511000 रुपए की राशि भक्ति दायित माधव गोस्वामी महाराज की समाधि मंदिर की निर्माण के लिए दी जा रही है।

 

सम्मेलन में मायापुर से नारायण महाराज, कोलकाता से रामचंद्र प्रभु, अमरेंद्र प्रभु, ऋषिकेश प्रभु, इत्यादि भी शामिल हुए। के डी भंडारी, दिनेश ढल, सुमन सहगल, संजय सहगल, अश्वनी अग्रवाल, अश्वनी मिटा, डॉ मनीष अग्रवाल, प्रवेश गुप्ता, शशि भूषण, पारस खन्ना, राकेश जैरथ, संदीप चोपड़ा, केवल कृष्ण, रेवती रमन गुप्ता, अमित चड्ढा, राजेश शर्मा, अजीत तलवार, टी एल गुप्ता, नरेंद्र गुप्ता, राममिलन पांडे, ओम भंडारी, अजय अग्रवाल, राजीव ढींगरा, देवेंद्र शर्मा, देवेंद्र बागड़ी, नरेंद्र कालिया, गगन अरोड़ा, विजय सागड़, सन्नी दुआ, मिंटू कश्यप, हेमंत थापर, मनोज कौशल, अंबरीश कश्यप, जगन्नाथ शर्मा, अरुण गुप्ता, नरेंद्र कालिया, अकाश मल्होत्रा, विशाल ठुकराल, राजन गुप्ता, दीपक चोपड़ा, प्रेम चोपड़ा, करतार सिंह, गुरविंदर, संजीव खन्ना, केशव अग्रवाल, ललित अरोड़ा, राजन शर्मा, कुलदीप मेहता

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।