श्री चैतन्य महाप्रभु श्री राधा माधव मंदिर प्रताप बाग में चल रहे ठाकुर श्री राधा माधव जी के पांच दिवसीय झूला महोत्सव के अंतिम दिन श्री बलराम जी की प्रकट तिथि भी बड़े धूमधाम से मनाई गई । कार्यक्रम का शुभारम्भ केवल कृष्ण, अमित चड्ढा, राजेश शर्मा, मिंटू कश्यप, अंबरीश, जगन्नाथ, गौर और माधव खन्ना ने मंगलाचरण गुरु वंदना व वैष्णव वंदना से की ।
श्री केवल कृष्ण जी ने बताया कि बलराम जी भगवान श्री कृष्ण के पहले प्रकाश स्वरूप है और श्री जयदेव गोस्वामी जी ने भगवान के जन्म 10 अवतारों का वर्णन किया है उनमें से आठवें अवतार बलराम जी हैं । भगवान कृष्ण ही बलराम जी का अवतार लेकर प्रकट हुए । पूज्यपाद राम भजन पांडे जी को याद करते हुए उन्होंने संकीर्तन “कृष्ण गोविंद गोपाल गाते चलो, मन को विषयों के विषय से हटाते चलो” भी किया ।
राजेंद्र लूथरा व राधा वल्लभ द्वारा सुंदर भजन झूले में सज रहे हैं वृंदावन विहारी व हरे कृष्ण महामंत्र के द्वारा कार्यक्रम को विश्राम दिया । पांचों दिन झूले के श्रृंगार में सेवा करने वाले बच्चों को मंदिर कमेटी द्वारा सम्मानित किया गया |
मंदिर के महासचिव राजेश शर्मा ने बताया की 06 अगस्त दिन बुधवार को प्रातः 6:00 से 8:00 तक श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष में मंदिर से प्रभात फेरी निकाली जाएगी । 07 सितंबर बृहस्पतिवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मंदिर में प्रातः 10:00 बजे श्रीमद्भागवत का पाठ रखा जाएगा और रात्रि 8:00 बजे से संकीर्तन प्रारंभ हो जाएगा । देर रात 12:00 बजे भगवान का पंचामृत से प्रकट कालीन अभिषेक होगा । 08 सितंबर नंद उत्सव के अवसर पर रात्रि 7:30 से 10:00 बजे तक मंदिर प्रांगण में विशाल हरिनाम संकीर्तन होगा व तत्पश्चात भंडारे की व्यवस्था भी की गई है
कार्यक्रम में नरिंदर गुप्ता, टी एल गुप्ता, कपिल शर्मा, अजय अग्रवाल, सन्नी दुआ, , संजीव खन्ना, हेमंत थापर, प्रेम, दीपक, दिनेश चोपड़ा, राजन गुप्ता, राजिंदर लूथरा, विजय, सुरेश, गौरव, मनोज कौशल, अजय अरोड़ा, विनीत अरोड़ा, मानव गुप्ता, चंद्र मोहन राय, नीरज, यंकिल कोहली, ललित अरोड़ा, अश्विनी अग्रवाल , दविंदर भाखडी, नरींदर कालिया, गोपाल कृष्ण, संजीव खन्ना, गुरवरिंदर, अरुण गुप्ता दिनेश शर्मा व अन्य मौजूद थे ।