जालंधर ,21 जनवरी ( नितिन कौड़ा ) : वैध गुरप्रीत सिंह जी लुधियाना में प्रसिद्ध आयुर्वेदिक डॉक्टर हैं और पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, जम्मू कश्मीर और विदेश में भी इलाज करने के लिए जाते हैं। उनके द्वारा जटिल से जटिल बीमारियों का इलाज किया जाता है और आज तक हजारों की गिनती में जिन बीमारियों का इलाज एलोपैथिक में नहीं है उनका इलाज आयुर्वेदिक तरीके से करके लोगों को ठीक कर चुके हैं और पिछले दो वर्ष से श्री पंचवटी मंदिर गौशाला धर्मशाला,मेन बाजार बस्ती गुजां के प्रांगण में जेठे रविवार को अपना कैंप लगाते हैं और फ्री में लोगों की जांच कर परामर्श देते हैं और जरूरतमंद लोगों को फ्री में दवाई भी देते हैं उनका सहयोग गौशाला कमेटी करती है। आज भी उन्होंने गौशाला के प्रांगण में कैंप लगाया हुआ था और 170 मरीजों को चेक किया। विशेष रूप से शुगर, ब्लड प्रेशर, जोड़ों का दर्द जिनके घुटने वगैरा दर्द कर रहे हैं उनका इलाज, कैंसर के मरीज, दिल के मरीज और जिन बीमारियों की रोगियों का इलाज भी वह करते हैं और खास बात यह है कि वह जीभ देखकर ही बीमारियों के बारे में बता देते हैं ऐसे हजारों लोग आज तक उनको दिखाकर अपना ईलाज करा चुके हैं और पूर्णता ठीक हो चुके हैं। आम जनता से भी निवेदन है कि जो लोग अंग्रेजी दवाइयां खा – खा कर लोग दुखी हो चुके हैं वह एक बार जरूर डॉक्टर जी से मिल ले ताकि उनका इलाज अच्छी प्रकार से हो सके। डॉ साहब से मिलने के लिए श्री पंचवटी मंदिर गौशाला धर्मशाला कमेटी के अध्यक्ष लक्की मल्होत्रा या योगेश मल्होत्रा जी से संपर्क कर सकते हैं। इस मौके पर राजू कालिया, रविंद्र मुन्ना, गोवर्धन पुरी, प्रदीप महाजन, नीटू महाजन, सतनाम सिंह डीसी, निरंकारी बब्बू बजाज, विजय कुमार पप्पू, किशन लाल चुघ तथा सैकड़ों इलाका निवासी डॉक्टर साहब को मिलकर खुशी मना रहे थे।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।