फगवाड़ा 16 अप्रैल (शिव कौड़ा) लोकसभा चुनाव 2024 के संबंध में स्वीप द्वारा चलाये जा रहे मतदाता जागरुकता अभियान के अन्तर्गत श्री महावीर जैन माडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल होशियारपुर रोड फगवाड़ा में चुनाव प्रचार एवं प्रसार को लेकर अनेक गतिविधियां करवाई गई। स्कूली विद्यार्थियों ने मताधिकार के प्रति जागरुकता रैली निकालते हुए विभिन्न तरह के सलोगन वाली तख्तियां भी हाथों में थाम रखी थीं। जिन पर सही चुनाव देश का विकास, मेरी वोट मेरा अधिकार और चुनाव का पर्व, देश का गर्व जैसी पंक्तियां अंकित थी। स्वीप की अन्य गतिविधियों में पोस्टर मेकिंग, रंगोली, सेल्फी प्वाइंट और भाषण प्रतियोगिता इत्यादि करवाई गई। स्वीप गतिविधियों की श्रृंखला के अन्तर्गत करवाई गई इन प्रतियोगिताओं को गतिविधि इंचार्ज राजेश भनोट और एस.डी.एम. जशनजीत सिंह द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अन्तर्गत करवाया गया। जिसके नोडल अफसर सर्वतेज सिंह और नीलम शर्मा थे। उन्होंने विद्यार्थियों को एक नागरिक के लिये चुनाव का महत्व और मतदान कितना आवश्यक विषय पर महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए लोकतंत्र की मजबूती और सुदृढ़ता प्रदान करने के लिये सभी 18 साल से अधिक आयु वर्ग के युवाओं को आगामी चुनाव के लिये इस अभियान में बढ़चढ़ कर भाग लेने की प्रेरणा दी। स्कूल इंचार्ज जगपाल सिंह ने भी 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के विद्यार्थियों को मताधिकार का सदुपयोग करते हुए मतदान करने की अपील की।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।