फगवाड़ा 11 मई (शिव कौड़ा) पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित पांचवी कक्षा की बोर्ड परीक्षा में श्री महावीर जैन माडल हाई स्कूल माडल टाऊन फगवाड़ा का परिणाम शानदार रहा। स्कूल प्रिंसीपल श्रीमति ताजप्रीत कौर के अनुसार शत-प्रतिशत रहे स्कूल के परिणाम में विद्यालय के छात्र कीरतजीत सिंह ने 92.8 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम, प्रीतवीर एवं लक्ष्य ने 91.4 प्रतिशत अंको सहित संयुक्त तौर पर द्वितीय जबकि मोनिका व अहिरवार ने 90.8 प्रतिशत अंक हासिल करके तृतीय स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने बताया कि विद्यालय के कुल 51 विद्यार्थियों ने पांचवी की बोर्ड परीक्षा दी जिनमें से 47 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उतीर्ण हुए हैं। स्कूल प्रबंधक समिति के अध्यक्ष श्री पदम जैन, सचिव श्री ओम प्रकाश जैन तथा कोषाध्यक्ष श्री अनिल जैन ने सभी बच्चों को शुभकामनाएँ दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की करते हुएशानदार परिणाम का श्रेय विद्यार्थियों की लग्न एवं परिश्रम तथा अनुभवी अध्यापकगण की मेहनत को दिया। उन्होंने कहा कि मेधावी छात्र-छात्राओं तथा अध्यापक वर्ग ने कड़ी मेहनत के साथ विद्यालय की परंपरा को कायम रखा जो कि प्रसन्नता का विषय है। स्कूल प्रिंसीपल एवं प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारियों ने बच्चों को भविष्य में और भी मन लगा कर विद्या प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।