जालंधर: आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्वेत मलिक जी के मार्गदर्शन और सभी वरिष्ठ नेताओं के साथ विचार-विमर्श करके भाजपा जिलाध्यक्ष रमन पब्बी ने पंजाब भाजपा महामंत्री श्री राकेश राठौर जी और प्रदेश महामंत्री व्यापार सेल सुभाष ढल की उपस्थिति में अपनी टीम के संगठनात्मक ढांचे में विस्तार करते हुए जिले के व्यापार सेल का अध्यक्ष श्री अजय जुल्का को नियुक्त किया।इस मौके पर पंजाब भाजपा के महामंत्री श्री राकेश राठौर ने कहा कि मोदी जी ने भारत वासियों के लिए बहुत सी कल्याणकारी योजनाएं शुरू की हुई हैं और हर भाजपा कार्यकर्ता दिलो जान से योजनाओं का लाभ हर नागरिक तक पहुंचाएगा।रमन पब्बी ने नवनियुक्त अध्यक्ष को बधाई देते हुए कहा कि आगामी पार्टी की रणनीति के अनुरूप संगठन कार्यकर्ताओं में सक्रियता लाने व केंद्र की विकास और जन कल्याणकारी योजनाओं को जो लोगों के लिए चलाई जा रही हैं उनको घर घर तक पहुंचाने की जिम्मेवारी बखूबी निभाए ।रमन पब्बी ने कहा कि व्यापारी समाज का अभिन्न अंग है और भारतीय जनता पार्टी चाहती है कि ज्यादा से ज्यादा व्यापारी जगत हमारी पार्टी की विचारधारा से जुड़े। आज मुख्य रुप से उपस्थित जिला महामंत्री राजीव ढींगरा राजू मागो प्रवीण हांडा जीके सोनी संजीव शर्मा मनी अमित भाटिया राजन शर्मा हरजिंदर सिंह बाबू अरोड़ा वरिंदर बंटी एडवोकेट नवजोत सिंह अर्जुन खुराना।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।