दिल्ली: दुनिया की सबसे बड़ी वेब सर्च कंपनी गूगल मौजूदा समय में संकट के दौर से गुजर रही है। हालांकि हालातों को देखें तो संकट तुरंत बेशक न दिखाई दे रहा हो लेकिन कंपनी को अब दूसरी कंपनियों से कड़ी टक्कर का सामना करना पड़ रहा है। खासकर 9 साल पुरानी कंपनी ओपनएआई के चैटजीपीटी से जिसने हाल ही में एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वेब सर्च इंजन लॉन्च किया है। गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट का अधिकांश मुनाफा गूगल सर्च इंजन से आता है, जबकि विज्ञापनों के जरिए कंपनी मोटी कमाई करती है। इसके बाद अल्फाबेट की कमाई का दूसरा बड़ा स्त्रोत यू-ट्यूब है। ऐसे में गूगल सर्च इंजन की कमाई अब बंटने लगी है, जिससे कंपनी के लिए यह एक गंभीर चिंता का विषय बन गया है।
अल्फाबेट का मार्केट कैप 2.12 ट्रिलियन डॉलर (लगभग 180 लाख करोड़ रुपए) है। गूगल की स्थापना सितंबर 1998 में हुई थी और यह कंपनी लगभग 26 वर्षों से काम कर रही है। वहीं, ओपनएआई का मार्केट कैप 157 अरब डॉलर (लगभग 13 लाख करोड़ रुपए) है और इसे केवल 9 साल पहले 2015 में स्थापित किया गया था।