संस्कृति के . एम . वी . स्कूल के प्रधानाचार्या  रचना मोंगा जी ने ऑनलाइन मंच के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  द्वारा कक्षा 9 वीं से 12 वीं के छात्र – छात्राओं के साथ ‘ परीक्षा पे चर्चा ‘ कार्यक्रम के प्रसारण का आयोजन करवाया गया जिसमें छात्रों को संबोधित करते हुए कि बच्चों को कक्षा में जाने से पहले अपना मानसिक संतुलन बनाए रखना चाहिए और जीवन में आने वाले उतार – चढ़ाव को देखकर घबराना नहीं चाहिए । हर विषम परिस्थिति का सामना करने के लिए संयम बनाए रखना चाहिए । बोर्ड परीक्षाओं से डरने की आवश्यकता नहीं है । मानव जीवन में परीक्षाएँ कई प्रकार की हो सकती है । बच्चों को उसके लिए तैयार रहना चाहिए । कार्यक्रम के समापन के बाद स्कूल प्रधानाचार्या  रचना मोंगा ने विद्यार्थियों को प्रधानमंत्री के द्वारा संवाद में बताई गई बातों का अनुसरण करते हुए सांमजस्य और संतुलन बनाते हुए प्रत्येक परिस्थितियों के लिए अपने अभिभावकों एवं अध्यापकों का सहयोग प्राप्त करने हेतु सक्षमता दर्शानी चाहिए ।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।