संस्कृति के . एम . वी . स्कूल के प्रांगण में पंजाब स्कूल जोनल टूर्नामेंट के अंतर्गत खेलों का
आयोजन 22 अगस्त से लेकर 29 अगस्त,2022 तक किया जा रहा है ।इसके अंतर्गत (लड़के
और लड़कियों )बास्केटबॉल व वॉलीबॉल प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जा रहा
है।आज से शुरू हुई खेल प्रतियोगिताओं में 14 – 17 – 19 आयु वर्ग की टीमें भाग ले रही हैं
जिसमें जालंधर ईस्ट – 1 के सभी स्कूलों के लगभग तीन सौ प्रतिभागी भाग ले रहे हैं ।
प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ उत्तरी क्षेत्र के एमएलए बावा हेनरी जी एवं स्कूल
प्रधानाचार्या  रचना मोंगा जी ने किया । इस अवसर पर एम एल ए  बावा हेनरी
जी ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा के साथ
-साथ खेलों का भी विद्यार्थी जीवन में बहुत महत्व है । खेलों से ही विद्यार्थी अनुशासन में
रहना सीखते हैं तथा खेल शारीरिक विकास के साथ – साथ, कड़ी मेहनत, दृढ़ता, दृढ़ संकल्प
ऐसे कुछ गुण विकसित करने में सहायक है । खेलों में लड़कियों के प्रदर्शन से मुख्यातिथि
बहुत प्रभावित हुए उन्होंने छात्राओं का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि स्कूल द्वारा ऐसे आयोजन
बच्चों के लिए नए आयामों को प्राप्त करने में सहायक बन रहा है । स्कूल प्रधानाचार्या श्रीमती
रचना मोंगा जी ने अपने संबोधन में कहा कि स्कूल अपने – आपको गौरवान्वित अनुभव कर
रहा है कि उसे शैक्षिक एवं खेल स्तर पर ऐसे आयोजन करने का सुअवसर मिला । भविष्य में
भी स्कूल परिसर में ऐसे आयोजन किए जाएँगे ।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।