नई दिल्ली : दिल्ली में एक सनकी आशिक ने अपनी प्रेमिका के दोस्त को फंसाने के लिए ऐसा खतरनाक जाल बुना कि जिसके बारे में जानकर हर कोई हैरान है। दरअसल पंजाबी बाग इलाके में प्रेमिका के छोड़ कर चले जाने पर एक युवक ने खुद को गोली मार ली। घायल ने खुद को गोली मारने के बाद आरोप प्रेमिका के साथ रहने वाले उसके दोस्त पर लगा दिया। पुलिस ने जांच के बाद आरोपी और उसके दो दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायल 26 वर्षीय गुलाम साबिर परिवार के साथ पंजाबी बाग इलाके में रहता है। उसका पिछले चार साल से इलाके की ही एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। कुछ दिनों पहले वह उत्तर प्रदेश में ठेकेदारी करने चला गया था। इसी दौरान उसकी प्रेमिका ने पुनीत नाम के युवक से नजदीकी बढ़ा ली। जब उसे यह बात पता चली तो उसने पुनीत को कई बार समझाया, पर वह नहीं माना।
इसके बाद उसने पुनीत को फंसाने की साजिश रची। आरोपी ने सोमवार शाम अपने दो दोस्तों को घर बुलाया। उन्हें योजना समझाने के बाद पुनीत को फोन कर घर आने के लिए कहा। पुनीत के आते ही तीनों उसे युवती से दूर रहने की धमकी देने लगे। लेकिन, पुनीत ने मना कर दिया और वापस जाने लगा। इसी दौरान साबिर ने खुद को गोली मार ली और शोर मचा दिया कि पुनीत उसे गोली मार कर भागा है।
पूछताछ में खुली पोल : मौके पर पहुंची पुलिस ने साबिर को अस्पताल में भर्ती कराया और मामले की जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस को साबिर के घर से कारतूस के खोखे मिले, जिन्हें जब्त कर पुलिस साबिर का बयान लेने अस्पताल पहुंची। पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो उसके बयानों में विरोधाभास नजर आया। पुलिस ने शक होने पर उसके दोस्त को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने पूरी कहानी बता दी। इसके बाद पुलिस ने साबिर और उसके दो दोस्तों को गिरफ्तार कर वारदात में इस्तेमाल पिस्तौल बरामद कर ली। फिलहाल, घायल को इलाज के लिए अस्पताल में रखा गया है।