जालंधर: आज समूह हिन्दू संगठन ने जालंधर में फ़िल्म जट्ट जुगाड़ी फ़िल्म के डायरेक्टर,प्रोड्यूसर,कलाकार पर पर्चा दर्ज करवाने के लिए डी.सी.पी क्राइम गुरमीत सिंह को कंप्लेंट दी । जिस फ़िल्म में शिव भोले शंकर जी का मज़ाक बनाया गया है और हिन्दू समाज कभी भी देवी देवताओं का अपमान सहन नही करेगा। ऐसे लोग चंद पैसे कमाने के लालच में हिन्दू की आस्था से खिलवाड़ करते है और फिर माफी मांग लेते है लेकिन आब हिन्दू समाज में बहुत रोष है और सभी हिन्दू संगठन जट्ट जुगाड़ी फ़िल्म के प्रोड्यूसर, डायरेक्टर, कलाकार, पर हिन्दू भावनओं को ठेस पोहचाने का मामला दर्ज करवा कर ही रहेंगे ।और अगर प्रसासन ने 12 जुलाई को फ़िल्म बंद न करवाई तो सभी हिन्दू संगठन 12 जुलाई को जालन्धर के सिनेमा घरों का घेराव करेगे और उसका जुमेदार प्रसासन होगा।इस मौके समूह हिन्दू संगठन:-शिव सेना समाजवादी,पंजाब चेयरमैन नरिंदर थापर,युवा प्रभारी पंजाब सुनील कुमार (बंटी),हिन्द क्रांति दल
जिला प्रधान कुणाल कोहली,शिव सेना बालठाकरे,पंजाब सेक्टरी आशीष अरोडा,जिला प्रधान रोहित जोशी,सेक्टरी पंजाब दिनेश कपूर,जिला प्रभारी राजू ठाकुर,जिला वाईस प्रधान मोंटू,यशपाल , धीरज शर्मा ,साहिल बावा , सोनू शर्मा आदि थे
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।