फगवाड़ा 25 जनवरी (शिव कौड़ा) भगत जवाला दास स्कूल वैलफेयर कमेटी के चेयरमैन एवं रिटा. प्रिंसीपल जसविन्द्र सिंह बंगड़ की प्रेरणा से पंजाब ग्रामीण बैंक लखपुर शाखा द्वारा ब्रांच मैनेजर पवन कुमार शर्मा के नेतृत्व में सरकारी प्राइमरी स्कूल लखपुर के विद्यार्थियों को सर्दी से बचाव के लिये गर्म स्वेटर भेंट किये। बैंक प्रबंधक पवन कुमार शर्मा ने विद्यार्थियों को पूरी लगन से वार्षिक परीक्षा की तैयारी करने के लिए प्रोत्साहित किया और कहा कि पढ़ाई जीवन में हमेशा काम आती है। उन्होंने बच्चों के अभिभावकों को विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्ति के लिए बैंकों द्वारा दी जाने वाली वित्तीय सहायता योजनाओं के बारे में भी विस्तार से बताया। पंजाब ग्रामीण बैंक के प्रयासों की सराहना करते हुए कमेटी चेयरमैन एवं रिटा. प्रिंसिपल जसविंद्र सिंह बंगड़ ने कहा कि इस तरह की सहायता सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले छात्रों के लिए बहुत फायदेमंद होती है। अंत में स्कूल इंचार्ज सरबजीत कुमार और निर्मलजीत सरपंच लखपुर ने गणमान्यों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर मास्टर अकबर खान, मैडम परवीन कौर, जेनिस पबरेजा, विक्रांत सोनी, महिन्द्र कुमार, नेहा देवी, मनीषा, मनदीप मीनू और हरजिंदर कौर आंगनवाड़ी वर्कर, गुरमीत कौर और बलजीत कौर हेल्पर, जसविंद्र कौर, परमजीत कौर, कमलजीत कौर, मीना, मनदीप कौर, राजविंद्र कौर, मंजू, रणदीप कौर, लखविंद्र कौर, भोली, देवी आदि मौजूद थे।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।