फगवाड़ा 4 दिसंबर (शिव कौड़ा) दोआबा की गौरव बन चुकी समाज सेवी संस्थाओं सर्व नौजवान सभा (रजि.) फगवाड़ा और सर्व नौजवान वैलफेयर सोसायटी की ओर से आओ पुण्य कमाएं शृंखला के अन्तर्गत सभा के प्रधान सुखविंद्र सिंह की देखरेख और उद्योगपति जतिंद्र सिंह कुंदी के सहयोग से एक जरूरतमंद महिला की आंख का नि:शुल्क ऑपरेशन करवाया गया। नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. तुषार अग्रवाल की टीम ने मोतियाबिंद से पीडि़त महिला की आंख में लेंस डाल कर उसे नई रोशनी दी। इस दौरान इंफोर्समेंट पावरकॉम के एक्स.ई.एन. अमरप्रीत सिंह, एस.एच.ओ सिटी अमनदीप नाहर एवं सेवानिवृत्त डी.एस.पी. जसवीर सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे। एस.एच.ओ अमनदीप नाहर ने कहा कि बढ़ता प्रदूषण आंखों के लिए बेहद हानिकारक है। इसलिए समय की मांग है कि प्रदूषण मुक्त वातावरण बनाने में अधिकतम योगदान दिया जाए। एक्सईएन अमरप्रीत सिंह ने भी सभा की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि आंखों के महंगे ऑपरेशन बिल्कुल मुफ्त करवाना गरीब परिवारों से संबंधिथ मरीजों के लिए काफी फायदेमंद है। हर सक्षम व्यक्ति को ऐसे नेक कार्यों में योगदान देना चाहिए। डा. तुषार अग्रवाल ने आंखों की देखभाल के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आंखों की किसी भी समस्या को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि उनका अस्पताल यथासंभव जरूरतमंद लोगों की आंखों के ऑपरेशन करने में सभा को सहयोग देना जारी रखेगा। सेवानिवृत्त डी.एस.पी. जसवीर सिंह ने सर्व नौजवान सभा और सोसायटी की सराहना करते हुए कहा कि यह बहुत ही सराहनीय पहल है। जिससे दृष्टिबाधितों की आंखों को नई रोशनी मिल रही है। सभा के प्रधान सुखविंदर सिंह व समाज सेवक जतिंदर सिंह कुंदी ने सभा के प्रोजेक्टों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। सभा द्वारा गणमान्यों को सम्मानित भी किया गया। मंच का संचालन हरजिंदर गोगना ने किया। इस अवसर पर सभा उपाध्यक्ष रविंदर सिंह राय, महासचिव डा. विजय कुमार, आर.पी शर्मा, नरिंदर सैनी, अशोक शर्मा, गुरदीप सिंह तुली कोऑर्डिनेटर बिजनेस सेल फगवाड़ा, परमजीत राय, प्रवासी भारतीय मदन लाल कोरोटानिया, जगजीत सेठ, जीत राम, सतीश कुमार बंटी, अशोक कुमार आदि मौजूद थे।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।