– आइसीटीईएसएम 2020 में 50 से भी अधिक शोधकर्ताओं ने पेश किए पेपर
– नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर के प्रोफैसर डॉ.मनोज गुप्ता ने मैगनीशियम की विशेषताओं के बारे में बताया
जालंधर : अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी छाप छोडऩे के महत्तव से सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस एवं लिकंन यूनिवर्सिटी के सहियोग से 6 जनवरी को तीसरी इंटरनैशल कॉन्फ्रेंस आइसीटीईएसएम-2020 (इंटरनैशल काफ्रेंस ऑन करंट ट्रैंडस इन इंजिनियरिंग, सांइस एैंड मैनेजमेंट) का आयोजन सिंगापुर में करवाया गया। इस कांफ्रेंस में शोधकर्ताओं, विद्यार्थियों और औद्योगिक माहिरों में विचार- विमर्श, थियोरी, मेथेडोलोजी एंड एप्लीकेशन ऑफ इंजीनियरिंग, साइंसिस, एजुकेशन, मैनेजमैंट एंड इन्फोर्मेशन टैक्नोलाजी इत्यादि विषयों पर विचार विमर्श किया गया। आइसीटीईएसएम-2020 को आयोजित करवाने का मु य उद्देश्य अलग-अलग देशों के लोगों को एक ऐसा मंच प्रदान करवना था जहां पर वह अपने ज्ञान का विस्तार कर पाए।
सीटी ग्रुप मक्सुदां कैपस की डायरैक्टर प्रो. डॉ जस्दीप कौर धामी ने आइसीटीईएसएम-2020 में आए हुए सभी प्रवक्ताओं, डैलिगेटस का स्वागत किया। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि उनके पास अलग- अलग इंस्टीट्यूशंस जैसे सिंगापुर इंस्टीट्यूट ऑफ टैक्नॉलोजी, यूनिवर्सिटी ऑफ गलासगो सिंगापुर, अलकलम यूनिवर्सिटी नाइजीरिया, नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर, ओटावा-कनाडा विश्वविद्यालय चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, लवली प्रोफैशल यूनिवर्सिटी, नैशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टैक्नॉलोजी जालंधर, डीविएट आदि से लगभग 50 से अधिक शोधकर्ताओं ने पेपर पेश किए। कॉफ्रेंस में यूनिवर्सिटी टैक्नोलॉजी मारा शाह आलम मेलशिया के आईहलाल मैनेजमेंट एैंड सांइस की को-फाउंडर डॉ.फरिदा एच.जे हस भी प्रमुख प्रवक्ता के रूप में शामिल हुई।
नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर के प्रमुख प्रवक्ता प्रो-वोस्ट चेयर और प्रोफैसर डॉ.डेविड दे क्रीमर ने आर्टिफिशियल इंटैलिजैंस का बिजनेस के क्षेत्र में सकारात्मक और नकारात्मक प्रभावों के बारे में बताया। इसके साथ ही उन्होंने ओटोमेटिड वर्क का भविष्य बताने के साथ ही इसके इस्तेमाल के तरीके भी बताए।
नेशनल यूनिवर्सिटी सिंगापुर के मकैनिकल इंजीनियरिंग के प्रोफैसर डॉ.मनोज गुप्ता ने इंजीनियरिंग और बायोमेडिकल अनुप्रयोगों में मैगीशियम के उद्धव का वर्णन किया। इसके साथ ही उन्होंने मैगनीशियम की विशेषताओं के बारे में बताया।
कॉफ्रेंस के संयोजक डॉ. अनुराग शर्मा ने प्रुमख वक्ताओं,प्रतिनिधि और प्रस्तुतकर्ताओं को तीसरी इंटरनैशल कॉन्फ्रेंस आइसीटीईएसएम-2020 में आने के लिए आभार प्रस्तुत किया।
सीटी ग्रुप के मैनेजिंग डायरैक्टर मनबीर सिंह ने आइसीटीईएसएम-2020 कांफ्रेंस आयोजित करने वाली टीम के सदस्यों को बधाई दी। इसके साथ ही उन्होंने तीसरी इंटरनैशल कॉन्फ्रेंस आइसीटीईएसएम-2020 को सफल बनाने के लिए धन्यवाद किया।