फगवाड़ा 7 अगस्त (शिव कौड़ा) कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों, पूर्व पार्षदों तथा वरिष्ठ नेताओं की एक संयुक्त बैठक हुई। जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब प्रधान बनाने का स्वागत किया गया। बैठक के दौरान आगामी वर्ष में होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव तथा निकट भविष्य में संभावित फगवाड़ा नगर निगम चुनाव की तैयारियों संबंधी चर्चा भी हुई। बैठक में उपस्थित सभी नेताओं एवं पूर्व पार्षदों ने एकमत से कहा कि कांग्रेस पार्टी की पंजाब को लेकर नीतियों तथा कैप्टन सरकार द्वारा करवाये गए सर्वपक्षीय विकास से हर मतदाता को अवगत करवाने की मुहिम चलाई जाए। इस बैठक के पश्चात पत्रकारों से वार्ता के दौरान पूर्व पार्षद पदमदेव सुधीर निक्का, मनीष प्रभाकर, रामपाल उप्पल, जतिन्द्र वरमानी व रविन्द्र रवि ने कहा कि कैप्टन अमरेन्द्र सिंह की सरकार ने पिछले चार साल में जितना विकास करवाया है उतना अकाली-भाजपा सरकार ने अपने दस साल के शासन में भी नहीं करवाया। आगामी वर्ष 2022 में होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस पार्टी ही शानदार जीत के साथ दोबारा पंजाब की सत्ता में लौटेगी। उन्होंने कहा कि बलविन्द्र सिंह धालीवाल 2019 में फगवाड़ा के विधायक चुने गए और तब से लेकर अब तक शहरी तथा ग्रामीण स्तर पर रिकार्ड तोड़ विकास करवाया है। शहर के हर वार्ड में बिना किसी पक्षपात मैरिट के आधार पर विकास हुआ। शहर की वे सडक़ें जो दशकों से नहीं बनी थी उन्हें विधायक धालीवाल ने निजी दिलचस्पी लेकर बनवाया। हलके के गांवों को शहर से जोडऩे वाली लिंक सडक़ों को की जहां मुरम्मत करवाई गई वहीं जो सडक़ें कच्ची थी अथवा बेहद खस्ताहाल थी उन्हें दोबारा बनवाने का काम भी विधायक धालीवाल ने किया। उन्होंने कहा कि फगवाड़ा में बेशक नगर निगम का चुनाव हो अथवा विधानसभा का चुनाव हो कांग्रेस पार्टी का मुख्य मुद्दा विकास ही रहेगा। क्योंकि विधायक धालीवाल ने जिस तरह रिकार्ड तोड़ विकास करवाया है उसे देखते हुए फगवाड़ा के लोग विकास के नाम पर कांग्रेस को वोट देंगे। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि फगवाड़ा में कांग्रेस पार्टी पूरी तरह एकजुट है। आगामी हर चुनाव में एकजुटता के साथ कमर कस कर चुनाव मैदान में उतरेंगे और कांग्रेस की जीत को सुनिश्चित बनायेंगे। इस अवसर पर अविनाश गुप्ता बाशी, अश्वनी शर्मा, पवित्र सिंह पूर्व पार्षद, सुखपाल चाचोकी, हर्ष शर्मा, तरलोक सिंह नामधारी, इन्द्रजीत कालड़ा, संजीव भटारा जज्जी, राजन शर्मा, सौरव जोशी, सैफी चड्ढा, बलवंत कोटरानी, धीरज घई, शरणजीत सिंह, नरिन्द्र ठेकेदार, मुकेश भाटिया, कैलाश शर्मा, तरन नामधारी आदि उपस्थित थे।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।