नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अब उस खबर का खंडन किया है कि आबकारी नीति में हुईं कथित अनियमितताओं की जांच के संबंध में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ मामला दर्ज किया है।आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘BJP एक नौटंकी कम्पनी बन चुकी है। जिसने ED CBI जैसी प्रतिष्ठित संस्था को नौटंकी की कठपुतली बना दिया है। कभी कहते हैं मुक़दमा हो गया कभी कहते हैं नही। ये क्या मज़ाक़ है?’इस पर आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने अपने ट्वीट में चुटकी ली है। वह लिखते हैं, ‘TV सुबह CBI बोली लुकाउट नोटिस है, दोपहर बोली नहीं है TV बोला ED ने केस कर दिया, अब बोली नहीं किया। राजनैतिक स्क्रिप्ट अफ़सरों को देने से यही होता है , टाइमिंग बिगड़ जाती है । पोल खुल जाती है ।’इस कदम के बाद आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘ ये तो होना ही था। मनीष जी को वो धमकी देकर गए थे कि अगर भाजपा में नहीं आओगे तो ED का केस भी बनेगा और जेल भी जाओगे। मनीष जी जेल जाने को तैयार हैं लेकिन झुकने को तैयार नहीं।’

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।