जालंधर:सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूटशन्स साऊथ कैंपस शाहपुर में वल्र्ड हैल्थ डे के अवसर पर सिविल अस्पताल के सहयोग से कोविड-19 संक्रमण से सुरक्षा हेतु टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ के लिए एक सामुहिक टीकाकरण मुहीम का आयोजन करवाया गया इस मुहीम के तहत सिविल अस्पताल के अधिकारियों क यूनिटी हैल्थ ऑफिसर (सी.एच.ऑ) डा. चेतना, ऑग•ाीलेरी नरसिंग मिडवाइफ (अ.एन.एम) नवदीप कौर व कंप्यूटर फैकिलटी (सी.एफ) दीपक सोढ़ी द्वारा इंस्टीट्यूट में नियुक्त 45 वर्ष से ज्य़ादा आयु के कुल 60 अधिकारियों को कोविशील्ड दवा की पहली खुराक दी गई।सीटी ग्रुप के चेयरमैन चरणजीत सिंह चन्नी व वाइस चेयरमैन हरप्रीत सिंह नें सिविल अस्पताल के अधिकारीयों का धन्यवाद करते हुए कैंपस में आयेजित इस टीकाकरण मुहीम के लिए आभार प्रगट किया। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि सीटी इंस्टीट्यूट पिछले साल से ही कोरोना महांमारी से बचाव हेतु दिशानिर्देशों के बारे में जागरुक करवाता आया है।