लड़कियों के अच्छे स्वास्थ्य की निशानी है मासिक धर्म-
डॉ. सुरजीत कौर
– सीटी पब्लिक स्कूल में मासिक धर्म स्वच्छता पर सेमिनार का
आयोजन
– स्वराज एनजीओ ने स्कूल में भेंट की सेनेटरी नैपकिन
वेंडिंग मशीन
जालंधर
सीटी पब्लिक स्कूल में स्वराज-ए-मिराज एनजीओ और जालंधर
अकादमी ऑफ पेडियाट्रिक्स के सहियोग से मासिक धर्म
स्वच्छता पर सेमिनार आयोजत करवाया गया। इस दौरान
सीटी ग्रुप की को-चेयरपर्सन परमिंदर कौर चन्नी, सीटी
पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल दलजीत राणा, वाइस प्रिंसिपल
सुखदीप कौर, जेएपी की प्रेज़िडेंट डॉ. जतिंद्र, डॉ
सुरजीत, स्वराज एनजीओ मुख्य वक्ता कृतिका और सीटी पब्लिक
स्कूल का स्टाफ एंव छात्राएं मौजूद थे।
सेमिनार के दौरान मुख्य वक्ता डॉ. सुरजीत कौर ने कहा
कि हमारे देश में आज भी बहुत से घर ऐसे हैं जहां
पर मासिक धर्म पर खुलकर बात नहीं की जाती। यही वजह है
कि कुछ लड़कियों को नहीं पता होता कि इन दिनों अपनी
सेहत और साफ-सफाई का ध्यान कैसे रखना चाहिए।
स्वस्थ्य और साफ-सफाई के प्रति जागरूक ना होने के
कारण उनको कई तरह के परेशानियों का सामना
करना पड़़ता है। इतना ही नहीं, वह इन दिनों बाकि दिनों
की उपेक्षा थोड़ी असहज दिखाई देती है। आज के इस
समारोह में हम ने छात्राओं को मासिक धर्म के समय क्या
करना चाहिए और क्या नहीं, दिन में कितनी बार सेनेटरी
नैपकिन बदलने चाहिए, खुद की साफ-सफाई आदि के बारे
में जानकारी दी।
स्वराज-ए-मिराज एनजीओ की ओर से कृतिका बुद्धिराजा ने
स्कूल के छात्राओं के लिए सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग

मशीन भेंट की। इस मशीन से वह आसानी से जरूरत
अनुसार सेनेटरी नैपकिन ले सकते हैं।
सीटी ग्रुप की को-चेयरपर्सन परमिंदर कौर चन्नी ने
स्वराज-ए-मिराज एनजीओ का सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग
मशीन भेंट करने के लिए आभार प्रकट किया। इसके साथ
ही उन्होंने कहा कि स्कूल, कॉलेजों और घरों में
शिक्षा एंव खेल-कूद के अलावा और भी कई विषयों पर बात
करनी चाहिए। उन्हीं में से एक है मासिक धर्म। जो लड़कियों
के अच्छे स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी है। इस से भी ज्यादा
जरूरी है इन दिनों खुद की साफ-सफाई रखना और
सेनेटरी नैपकिन का इस्तेमाल करना।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।