जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों का आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन लगातार जारी है. इस बीच शुक्रवार को पुलवामा में सुरक्षाबलों ने हिज्बुल मुजाहिद्दीन के डिप्टी चीफ सैफुल्ला को घेर लिया है. वहीं, दो अन्य आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया है. शुक्रवार सुबह से ही आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ चल रही थी, दोनों ही ओर से लगातार गोलियां बरसाई जा रही थीं. ये मुठभेड़ पुलवामा के ब्रोबंदिना इलाके में हुई. जहां पर इनपुट मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने अपना ऑपरेशन शुरू किया और इलाके को घेर लिया. जिसघर में आतंकवादी छिपे थे सुरक्षाबलों ने उसीको उड़ा दिया, जब वहां पर आग लगी तो आतंकी बाहर की ओर भागे. और सुरक्षाबलों ने उन्हें ढेर कर दिया. आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन ऑलआउट चला रखा है. इस साल 100 से अधिक आतंकियों को मार गिराया गया है. मंगलवार को सोपोर में एक आतंकी को सुरक्षाबलों ने मार गिराया था.इससे पहले बुधवार को आतंकवादियों ने अनंतनाग में सीआरपीएफ की टीम पर हमला कर दिया था. अनंतनाग में बस स्टैंड के पास हुए इस हमले में पांच जवान शहीद गए, जबकि तीन जवान घायल हो गए थे.

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।