जालंधर 29 अप्रैल :- आईसीएसई पैटर्न सेंट सोल्जर इलीट स्कूल कपूरथला रोड ब्रांच में विश्व डांस दिवस का आयोजन किया गया जिसमें प्राइमरी विंग के छात्रों ने डांस की भिन भिन डांस वनगियाँ पेश की। प्रिंसिपल  रीतू चावला के दिशा निर्देशों पर छात्रों ने गिद्दा, भंगड़ा, क्लासिकल डांस, वेस्टर्न डांस, पंजाबी डांस, इंडो वेस्टर्न डांस पर्फॉर्मन्सेस पेश की गई। छात्रों ने डांस दवारा अपने मन की भावनाएं, हाव भाव व्यक्त किए और इसे रूह की खुराक बताया। छात्रों मनिकप्रीत सिंह, मनीषा जैन, खवाइश आनंद, राजवीर, सुनंदा शर्मा, कश्मी, एकमप्रीत कौर आदि ने पूरी एनर्जी के साथ डांस परफॉरमेंस देते हुए अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। प्रिंसिपल चावला ने कहा कि डांस के बिना जीवन अधूरा है। इसके द्वारा हम अपनी ख़ुशी ,गमी ,इमोशन्स बाखूबी व्यक्त कर सकते हैं। वाईस चेयरपर्सन  संगीता चोपड़ा ने छात्रों के प्रयासों की सराहना करते हुए भविष्य के लिए शुभ कामनाऐं दीं।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।