जालंधर : टीचिंग के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाने के चाहवान छात्रों के लिए सेंट सोल्जर ग्रुप में बी एड , बी पी एड
, डी पी एड (सी पी एड ), ई टी टी (जे बी टी ) में फ्री कोचिंग और फ्री रजिस्ट्रेशन करवाई जा रही है। इसके बारे में बताते
हुए कॉलेज डायरेक्टर डॉ अलका गुप्ता ने बताया के सेंट सोल्जर कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन बी एड , बी पी एड , डी पी एड
(सी पी एड ), ई टी टी (जे बी टी ) और पैराडाइस कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन में बी एड और ई टी टी (जे बी टी ) के लिए फ्री
कोचिंग करवाई जा रही है। यह कोचिंग कॉलेज में 9. 30 -3 बजे तक स्पेशलिज़्ड टीचर्स द्वारा करवाई जाती है जिसमें
हम छात्रों को बी एड , बी पी एड , डी पी एड (सी पी एड ), ई टी टी (जे बी टी ) कोर्सेस के बेसिक्स के बारे में क्लियर किया
जाता है जिससे उनको एंट्रेंस एग्जाम में मदद मिलती है। डॉ अलका ने बताया के एंट्रेंस की त्यारी के साथ साथ इन
कोर्सेज की ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी फ्री करवाई जाएगी। दोनों कॉलेजेस में पिशले कई वर्षों से यह कोर्सेज करवाय
जा रहे हैं जिनके टॉप यूनिवर्सिटी परिणाम हैं। माहिर अध्यापकों द्वारा छात्रों को भविष्य के अच्छे निर्माता बनने के
लिए ट्रेनेड किया जाता है। चेयरमैन अनिल चोपड़ा ने छात्रों को फ्री कोचिंग और फ्री रजिस्ट्रेशन का ज्यादा से ज्यादा
लाभ लेने को कहा।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।