जालंधर 12 जनवरी:- सेंट सोल्जर ग्रुप की विभिन्न शाखाओं के छात्रों ने मनाई बसंत पंचमी, जिसमें स्कूल छात्र सज्ज धज्ज कर पीले वस्त्र पहनें हुए थे। कार्यक्रम की शुरुआत विद्या की देवी माँ सरस्वती की अराधना स्कूल के स्टाफ़ मेंबर्स और छात्रों द्वारा की गई। छात्र बहुत उत्साहित दिख रहे थे, माँ सरस्वती का आशीर्वाद लेने के उपरान्त उन्होंने बसंत को पतंग बाजी कर मनाया। इस दिन का महत्त्व बताते हुए ग्रुप चेयरमैन अनिल चोपड़ा एवं वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने कहा की इस दिन सरस्वती मां की पूजा करने से ज्ञान और बुद्धि का आशीर्वाद मिलता है और कहा की हमारा आने वाला भविष्य भी ज्ञान और बुद्धि पर निर्भर है, यहीं नहीं बच्चों को प्लास्टिक मांजा का इस्तमाल को ना कहने का संदेश दिया। ग्रुप चेयरमैन अनिल चोपड़ा एवं वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने छात्रों को मिठाई बाँट कर इस त्यौहार की ढेर सारी बधाई दी।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।