सेंट सोल्जर जी एन एम् छात्रों ने विश्व ब्लड डोनर डे मनाया
जालंधर : सेंट सोल्जर नर्सिंग ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट में विश्व ब्लड डोनर डे मनाया गया। प्रिंसिपल श्रीमती नीरज
सेठी के दिशा निर्देशों पर जी एन एम् के छात्रों सिमरन ,अंजलि ,पूजा ,शैलजा ,अर्शदीप ,नवदीप ,शरणजीत ,ज्योति
,तृष्णा ,सोनिआ ,ऋतुराज ,काजल ,अनु ,नेहा आदि ने ब्लड की बड़े आकार की ड्रॉप्स के पोस्टर्स बनाकर ब्लड डोनेशन
के महत्व के बारे में बताया वही ;डोनेट ब्लड यूअर ब्लड कैन सेव थ्री लाइफस , आपका रक्त दूसरों के लिए जीवन
,ब्लड अ गिफ्ट फ्रॉम हार्ट ,गिव ब्लड गिव लाइफ; आदि सन्देश देते हुए ब्लड डोनेशन की ज़रुरत से भी अवगत
करवाया। छात्रों ने कहा के हर एक व्यक्ति के छोटे से प्रयास से कीमती जानो को बचाया जा सकता है जो सड़क
दुर्घटनाओं में दम तोड़ देते हैं। प्रिंसिपल नीरज ने कहा कि रकत दान करने वाले व्यक्ति को कोई कमजोरी नहीं होती
बल्कि वह खुद तंदरुस्त रहता है क्यूंकि रक्त दान करने से उसके शरीर में नया खून बनता है।