जालंधर : नए छात्रों को कॉलेज में किसी भी तरह की मानसिक परेशानी न हो इसको ध्यान में रखते हुए सेंट
सोल्जर लॉ कॉलेज में एंटी रैगिंग कमेटी बनाई गई है। इसके बारे में बताते हुए कॉलेज डायरेक्टर डॉ सुभाष चन्दर
शर्मा ने बताया कि कॉलेज में नए सेशन से पहले हर वर्ष एंटी रैगिंग कमेटी बनाई जाती है जिसमें कमेटी मेंबर्स कॉलेज
में नए छात्रों को मदद करते हैं। कॉलेज का माहौल उनके लिए बिलकुल नया होता है और बहुत सारे लॉ छात्र हॉस्टल में
भी स्टे करते हैं। छात्रों को कोई सीनियर छात्र यान उनका क्लासमेट परेशान न करे इस बात का ध्यान कमेटी रखती है
और उचित करवाई भी करती है। एंटी रैगिंग कमेटी में प्रोफेसर मोनिका खन्ना ,प्रोफ इंदरजीत कुमार ,रिंका रानी की
तीन सदस्यी कमेटी बनाई गई है जो 9 -3 बजे तक कॉलेज में उपस्थित रहते हैं। डॉ शर्मा ने कहा कि शिक्षा के साथ
साथ छात्रों को संस्था में सुरक्षित महसूस करवाना भी हमारी ज़िम्मेदारी है। कॉलेज में एल एल बी , बी ए एल एल बी,
बी कॉम एल एल बी और बी बी ए एल एल बी कोर्सेज सफलता पूर्वक चलाय जा रहे हैं जिनके ऐकडेमिक परिणाम
बेहद शानदार हैं।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।