जालंधर : स्वामी संत दास पब्लिक स्कूल ने अपना 34वां वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास से
मनाया जिसका मूल विषय ‘क्या जीवन एक कप चाय है’ था।
डॉ रुपिंदर सिंह सोढी ‘प्रबन्धकीय निर्देशक (Gujarat Co-operative Milk
Marketing Federation (Amul)’ इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि के रूप में शामिल
हुए। महामंडलेश्वर स्वामी श्री शांतानंद जी ने समारोह की अध्यक्षता की।
किंडरगार्डन के बच्चों द्वारा मुख्य अतिथि का हार्दिक स्वागत किया गया। कार्यक्रम
का आरंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। स्कूल शबद ‘तू मेरा पिता…’ ने इस
शानदास दिन को दिव्यता प्रदान की तथा गणेश वदंना ने इस आध्यात्मिक सार
को और बढाया।
‘‘बच्चे एक ऐसी संपत्ति है जो किसी भी राष्ट्र की समृद्धि सुनिश्चित करते
हैं इसलिए इन्हें राष्ट्रीय भलाई के लिए अच्छी तरह से पल्लवित और पोषित किया
जाना चाहिए। इस विषय पर प्राइमरी बच्चों द्वारा बहुत ही सुन्दर ‘दृश्य कहानी’
प्रस्तुत की गई। सूफी कव्वाली ने सभी को परमानंद की स्थिति में पहुँचा दिया।
प्रधानाचार्य श्रीमती टी.पी. कौर द्वारा स्कूल की वार्षिक रिर्पोट प्रस्तुत की
गई और 2018-19 सत्र की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया।
मनुष्य की नश्वरता को ऐतिहासिक नाटक द्वारा दर्शाया गया। कोरियोग्राफी
द्वारा नृत्य की विभिन्न कलाओं का प्रदर्शन किया गया जैसे तांडव, योगा, भारतीय
सेना का गर्व आदि। मुख्यातिथि द्वारा विभिन्न गतिविधियों में शानदार
उपलब्धियाँ प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार दिए गए। मुख्य अतिथि ने
बधाई देते हुए स्कूल के प्रयत्नों की प्रशंसा की। कार्यक्रम के अंत में पंजाबी
लोकनाच ‘गिद्दा-भंगड़ा’ का शानदार प्रदर्शन हुआ। साजों की जुगलबंदी ने पंजाबी
सभ्याचार को बढावा देते हुए समारोह को चार चाँद लगा दिए।
अंत में स्कूल की हैडगर्ल कामया द्वारा सभी का धन्यवाद किया गया।
राष्ट्रीय गान के साथ समारोह का समापन हुआ।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।