जालंधर 7 अप्रैल :स्वास्थ्य के प्रति बच्चों और लोगों को जागरूक करने के लिए वर्ल्ड हेल्थ डे
पर डिप्स कॉलेज ऑफ एजुकेशन रड़ा मोड़ टांडा में पौधारोपण मुहिम का आयोजन किया
गया। मुहिम के दौरान विद्यार्थियों और स्टाफ के सदस्यों ने कॉलेज और उसके आसपास
के एरिया में पौधे लगाए। बच्चों ने पौधो लगाने के बाद बताया कि पौधो न केवल
पर्यावरण को साफ करते है बल्कि वह हमारे जीवन का आधार है।
डब्लयूएचओ विश्व स्तर पर मनुष्यों को स्वस्थ रखने के लिए हर कल्याणकारी योजनाओं
को बढ़ावा देते है। जलवायु सकंट इस समय मानव के स्वास्थ्य के लिए सबसे बड़ा
खतरा है। पर्यावरणीय कारणों से दुनिया भर में हर साल कई मिलियन मौतें होती है।
प्रिंसिपल डॉ. ज्योति गुप्ता ने कहा कि वर्ल्ड हेल्थ डे के थीम हमारा प्लेनेट हमारा
स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए ही यह थीम शुरू गई है। इस थीम का मुख्य लक्ष्य
हमारे ग्रह औऱ उसमें रहने वाले मनुष्यों की भलाई की ओर पूरी दुनिया के लोगों का
ध्यान आकर्षित करना है। इसलिए हमें अपने स्वास्थ्य के लिए पर्यावरण का ध्यान रखना
चाहिए।
इस मुहिम में अरमान कौर, कोशिकी, महक, मेघा, जैसमीन, कुलजीत, कविता,
राजमिंदर, बलदीप, कुलवीर व अन्य विद्यार्थियों के साथ प्रिंसिपल डॉ. ज्योति गुप्ता,
प्रोफेसर दिव्या, प्रियंका, गिफ्टी, जसविंदर व अन्य स्टाफ के सदस्य शामिल हुए।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।