भोपाल : कोलार रोड के चीचली गांव से रविवार शाम को घर से गायब हुए चार साल के वरुण का शव अधजली हालात में पुलिस ने मंगलवार को बरामद कर लिया। भोपाल पुलिस को उसका शव एक खाली पड़े मकान में मिला।  बच्चे की हत्या के आरोप में पुलिस ने एक महिला और उसके बेटे को गिरफ्तार किया है। पुलिस की पूछताछ में महिला ने कबूला है कि पिता से बदला लेने के लिए उसने  बेटे की हत्या कर दी।दरअसल, पूरा मामला आरोपी महिला के घर हुई चोरी से जुड़ा हुआ है। महिला ने पूछताछ में बताया कि महीने भर पहले उसके घर में चोरी हुई थी। इस घटना में महिला को मृतक बालक के पिता का हाथ होने का शक था। जिसका बदला लेने के लिए उसने बच्चे को पहले खाने में जहर खिलाकर मार डाला फिर साक्ष्य को छिपाने के लिए उसके शव में आग लगा दी।डीआईजी भोपाल इरशाद वली के अनुसार, पुलिस को जानकारी मिलने के बाद इस घटना की छानबीन के लिए 100 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी। जिसके बाद स्थानीय पुलिस के अधिकारियों के नेतृत्व में मृतक के घर के आस-पास सर्चिंग शुरू की गई। इस दौरान ही पुलिस को मासूम का शव अधजली हालत में एक खाली पड़े मकान में मिला। चार साल का मृतक वरुण खेलते-खेलते आरोपी महिला के घर पहुंचा और खाना मांगने लगा। जिस पर महिला ने वरुण के खाने में चींटी मारने की दवा मिला दी। खाना खाते ही वरुण बेहोश हो गया। जिसके बाद महिला ने बच्चे को पहले कंटेनर में बंद कर दिया। लेकिन, भांडा फूटने के डर से उसने बच्चे को एक दूसरे कंटेनर में रखकर उसपर गेहूं डाल दिया।पुलिस की सर्च टीम ने जब उसके घर की तलाशी ली तब भी उन्हें कुछ बरामद नहीं हुआ। इसके बाद महिला ने मृतक के शव को गेहूं के ड्रम से निकालकर ठिकाने लगाने के लिए एक खाली पड़े मकान में ले गई। यहां उसने वरुण के शव में आग लगा दी लेकिन धुंआ ज्यादा न हो इसके लिए शव पर पानी डाल दिया।पुलिस को घटना स्थल पर गेहूं के दाने बिखरे मिले जो महिला द्वारा शव लेकर आते समय पूरे रास्ते में फैले हुए थे। जिसके बाद पुलिस आरोपी महिला के घर पहुंच गई। लेकिन, महिला ने अपना हाथ होने से इनकार कर दिया। पुलिस ने गेहूं के ड्रम को खोलकर देखा तो उसमें से दुर्गंध आ रही थी। फिर एफएसएल टीम के परीक्षण में भी इस बात की पुष्टि हो गई कि शव गेहूं में ही रखा गया था। जिसके बाद कड़ाई से पूछताछ करने पर महिला ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। जब पुलिस आरोपी महिला को थाने लेकर जाने के लिए निकली तो गुस्साए ग्रामीणों ने उस पर हमला बोल दिया। पुलिस के बीच-बचाव से मामला शांत हुआ। जिसके बाद मामले की जानकारी करने के लिए मध्यप्रदेश के डीजीपी वीके सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे।भोपाल डीआईजी ने कहा कि महिला की घर की तलाशी के दौरान लापरवाही सामने आई है। यह जांच की जा रही है कि कौन सी टीम ने आरोपी महिला के घर की तलाशी पहले ली। पुष्टि होते ही उन पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।